BJP Jan Ashirwad Yatra: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने सबसे बड़े इलेक्शन कैम्पेन की घोषणा कर दी है. तीन सितंबर से बीजेपी सूबे के तकरीबन साढ़े पांच करोड़ मतदाताओं तक पहुंचने के लिए दस हजार किलोमीटर की जनआशीर्वाद यात्राएं निकालने जा रही है. इसकी शुरुआत विंध्य इलाके की पवित्र नगरी चित्रकूट से होगी. यात्राओं के समापन 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कार्यकर्ता महाकुंभ से होगा.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की ओर से जारी प्रोग्राम के मुताबिक पार्टी ने पांच जन आशीर्वाद यात्राओं की रचना की है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को इन पांचों यात्राओं का समागम भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा. शर्मा के मुताबिक इसमें 10 लाख कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. जन आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एमपी आएंगे.
यात्रा क्रमांक-1: विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से 3 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री करेंगे.
यात्रा क्रमांक-2: महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे.
यात्रा क्रमांक-3: इंदौर संभाग के खंडवा से 4 सितंबर से प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
यात्रा क्रमांक-4: उज्जैन संभाग से 4 सितंबर को प्रारंभ होगी,जिसका शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
यात्रा क्रमांक-5: ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 6 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे.
बीजेपी के ये नेता होंगे जन आशीर्वाद यात्रा का प्रमुख चेहरा
यहां बताते चलें कि बीजेपी की पांचों जन आशीर्वाद यात्राएं प्रदेश में 10 हजार 643 किमी की दूरी तय करेंगी. इस दौरान 230 विधानसभा सीटों में 678 रथ सभाएं और 211 बड़ी सभाएं होंगी. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राओं में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार प्रमुख चेहरा होंगे.
यह भी पढ़ें: MP Election: '20 साल काम कर लेते शिवराज तो 100 दिन पहले नहीं बांटनी पड़ती रेवड़ियां', दिग्विजय सिंह का CM पर तंज