MP Assembly Election 2023: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर के जिला मुख्यालय पर आज भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन हुआ. इस दौरान शहर में रोड-शो और जनसभा का आयोजन भी किया गया. जन आशीर्वाद यात्रा में दो-दो केन्द्रीय मंत्री शामिल हुए, जिनमें कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुईं, लेकिन विडम्बना यह रही कि दो-दो केंद्रीय मंत्रियों के आगमन के बाद भी सीहोर भाजपा जनता को एकत्रित नहीं कर सकी. आमसभा के दौरान ज्यादातर कुर्सियां खाली ही नजर आईं.


बता दें उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ 4 सितंबर को नीचम से हुआ. नीचम से होते हुए आज 13वें दिन यह यात्रा सीहोर जिले के आष्टा विधानसभा के मैना गांव पहुंची. मैना से आज सुबह 10 बजे से यात्रा प्रारंभ हुई. यात्रा आष्टा होते हुए सीहोर आई. आष्टा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आशीर्वाद मांगा, जबकि आष्टा से आगे अमलाहा में मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान की जनसभा का आयोजन किया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान की जनसभा के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ रहीं. 


सीहोर में दो-दो केन्द्रीय मंत्रियों ने मांगा आशीर्वाद
अमलाह से रवाना होकर जन आशीर्वाद यात्रा सीहोर जिला मुख्यालय पर पहुंची. जिला मुख्यालय पर रोड शो का भी आयोजन किया गया, इस दौरान अनेक स्थानों पर मंचों के माध्यम से जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया. जबकि शहर के बीचों-बीच बड़ा बाजार क्षेत्र की सडक़ पर आमसभा का आयोजन किया गया. इस आमसभा को दो-दो केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और स्मृति ईरानी द्वारा संबोधित किया गया, लेकिन विडंबना यह रही कि कम क्षेत्र में आमसभा के होने के बाद भी अधिकांश कुर्सियां खाली ही नजर आई. इस दौरान दोनों ही केन्द्रीय मंत्री भी कम पब्लिक को ही संबोधित कर चले गए. 


यहां से भैरुंदा रवाना
सीहोर जिला मुख्यालय से जन आशीर्वाद यात्रा बरखेड़ी-बिलकिसगंज होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के भैरुंदा के लिए रवाना हुई. भैरुंदा में जन आशीर्वाद यात्रा का रात्रि विश्राम है, जबकि अगली सुबह भैरुंदा-बुधनी में आयोजन है. यह यात्रा 21 से 24 सितंबर के बीच राजधानी भोपाल पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें: Ladli Behna Awas Yojana: सीएम शिवराज आज देंगे 'लाडली बहनों' को आवास योजना की सौगात, जानें कैसे और किनको मिलेगा लाभ?