(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: आज से शुरू होगी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी, 12 चेहरों के सहारे वोट मांगेगी पार्टी
MP Elections 2023: बीजेपी की आज से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यह पांचों जन आशीर्वाद यात्राएं प्रदेश में 18 दिन भ्रमण करेंगी. जन आशीर्वाद यात्रा के लिए बीजेपी ने आकर्षक रथ बनवाए हैं.
BJP Jan Ashirwad Yatra In MP: चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकलने जा रही है. यात्रा की शुरुआत आज 3 सितंबर से होगी. इस यात्रा में आकर्षक रथ भी शामिल रहेंगे. इस रथ पर बीजेपी के 12 जनप्रतिनिधियों के फोटो चस्पा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के अलावा मध्य प्रदेश बीजेपी के 10 चेहरे शामिल हैं.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 3 सितबर से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यह पांचों जन आशीर्वाद यात्राएं प्रदेश में 18 दिन भ्रमण करेंगी, जिसमें 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी. जन आशीर्वाद यात्रा के लिए बीजेपी ने आकर्षक रथ बनवाए हैं. इन रथों पर 12 नेताओं के फोटो लगाए गए हैं. इसमें मुख्य चेहरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है, जिनका सबसे बड़ा फोटो लगाया गया है. इसके अलावा 10 चेहरे प्रदेश बीजेपी के हैं.
केन्द्रीय मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
इन चेहरों में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिहं कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, वीरेन्द्र कुमार, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा और कविता पाटीदार शामिल हैं. बता दें जन आशीर्वाद यात्रा को आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे, जबकि तीन अलग-अलग यात्राओं को भी केन्द्रीय मंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. चार सितंबर को नीमच से प्रारंभ हो रही यात्रा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाएंगे.
वहीं पांच सितंबर को दूसरी यात्रा का शुभारंभ अमित शाह करेंगे. छह सितंबर को तीसरी यात्रा को केन्द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाएंगे.
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्राएं 24 सितंबर तक भोपाल पहुंच जाएंगी. 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इस महाकुंभ में 10 लाख कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे.
MP Election 2023: कमलनाथ के सामने किस उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी BJP? इन नामों पर हो रही चर्चा