MP Elections 2023: 'मध्य प्रदेश में 'चेहरे' के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने दिया ऐसा जवाब, कहा- 'किस चुनाव में कैसे जाना है...'
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा सीएम फेस घोषित नहीं किए जाने को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं. ऐसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर पलटवार किया है.
![MP Elections 2023: 'मध्य प्रदेश में 'चेहरे' के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने दिया ऐसा जवाब, कहा- 'किस चुनाव में कैसे जाना है...' MP Assembly Elections 2023 bjp leader Anurag Thakur target opposition parties on cm face in mp MP Elections 2023: 'मध्य प्रदेश में 'चेहरे' के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने दिया ऐसा जवाब, कहा- 'किस चुनाव में कैसे जाना है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/e06ea0e1a258cafee8ec117c119bff9f1683225480399124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब तक 79 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इसी बीच एमपी में बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. कटनी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात पर जवाब दिया है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर पार्टी की रणनीति होती है कि किस चुनाव में कैसे जाना है. चेहरे के साथ जाना है, बिन चेहरे के साथ जाना है या कब चेहरे की घोषणा करनी है. अभी तो चुनावों की घोषणा नहीं हुई है.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी रिकार्ड सीटें जीतेगी और फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनेगी. बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा का टिकट दिया है.
'भ्रष्ट दोस्तों को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं'
शुक्रवार (6 अकटूवर) को जबलपुर में एक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचने के बाद संवाददाताओं से सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि मैं दिल्ली में एक भ्रष्ट AAP सरकार देख सकता हूं, जिसके स्वास्थ्य मंत्री और सांसद जेल में हैं. वे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ नारे लगाते थे और इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करते थे. लेकिन वे अब अपने भ्रष्ट दोस्तों को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
'अपने उदाहरण से सही साबित किया है'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपने एक बड़ा बदलाव देखा होगा. राजनीति में प्रवेश करने से पहले, अरविंद केजरीवाल कहा करते थे कि सत्ता की कुर्सी पर कुछ न कुछ गड़बड़ होनी चाहिए, क्योंकि जो भी उस पर काबिज होता है वह भ्रष्ट हो जाता है और उन्होंने इसे अपने उदाहरण से सही साबित किया है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'गौ माता वोट तो नहीं देगी लेकिन श्राप जरूर देगी', कंप्यूटर बाबा की एमपी सरकार को चेतावनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)