MP Election 2023: '44 भी नहीं जीत पाएंगे, सब फ्यूज बल्ब हैं', कांग्रेस की लिस्ट पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज
MP Congress List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ गई है. इस चुनाव में बीजेपी अब तक चौथी लिस्ट जारी करते हुए 136 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. तो वही आज कांग्रेस ने भी अपने 144 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. जिसमें 69 निवर्तमान विधायकों के नाम शामिल हैं.
आज कांग्रेस ने जैसे ही अपने कैंडिडेट के नाम की घोषणा की, वैसे ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के सारे कैंडीडेट्स फ्यूज बल्ब की तरह है. इन 144 कैंडीडेट्स में 44 कैंडिडेट भी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे.
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: On the Congress candidate list for the upcoming Madhya Pradesh election, BJP leader Kailash Vijayvargiya says, "I think out of 144 candidates, not even 44 candidates will be able to win. They all are fused bulbs." pic.twitter.com/XbXlLqsu2t
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 15, 2023
दोनों ही पार्टी कर रही है जीत का दावा
बता दे कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी अपनी-अपने जीत की दवा कर रही है. इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है.हालांकि देखना अब यह होगा कि जनता समर्थन किसके तरफ ज्यादा जाता है. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सरकार बना ली थी लेकिन 18 महीने बाद ही सरकार गिर जाती है और फिर से भाजपा अपनी सरकार बना लेती है. प्रदेश में लंबे समय से बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री रहे हैं.
क्या है कांग्रेस का दावा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि 144 टिकट पर काफी मंथन के बाद सूची जारी हुई है. यह सभी चेहरे जीतने वाले हैं. अब आने वाली सूची का भी इंतजार हो रहा है. टिकटों में सभी की हिस्सेदारी रहे, यही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता रही है.