MP Assembly Elections 2023: भोपाल (Bhopal) की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे पूर्व मंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता (Umashankar Gupta) को जब टिकट नहीं मिला तो वे अवसाद में चले गए. इसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया. उनका भोपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है. उमाशंकर गुप्ता का हाल-चाल जानने के लिए बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस (Congress) के नेता भी अस्पताल पहुंचे. 


इनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) भी शामिल थे. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवी सूची में भोपाल दक्षिण पश्चिम से दावेदारी कर रहे पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को टिकट नहीं देते हुए भगवान दास सबनानी को उम्मीदवार बना दिया. इसके बाद पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हार्ट अटैक आ गया. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उमाशंकर गुप्ता के हार्ट की एंजियोप्लास्टी हुई है. उन्हें दो स्टैंड डाले गए है. चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. 


उमाशंकर गुप्ता से मिलने पहुंचे कई बीजेपी नेता
उमाशंकर गुप्ता से मिलने के लिए बीजेपी के कई नेता अस्पताल पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी उनके हाल-चाल जाने. उमाशंकर गुप्ता दक्षिण-पश्चिम सीट से दो बार लगातार विधायक रह चुके हैं. उमाशंकर गुप्ता बीजेपी सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं. साल 2018 के चुनाव में गुप्ता को कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने चुनाव हार दिया था. इस बार भी वे दक्षिण पश्चिम सीट से अपना दावा कर रहे थे. 


पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता एक तरफ जहां अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थक लगातार बीजेपी नेताओं के बंगलो का घेराव कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी टिकट कटने के बाद गुप्ता समर्थकों ने मुलाकात की और टिकट बदलने की मांग उठाई. 


Lok Sabha Election 2024: फिर बोलीं उमा भारती, 'मैं लड़ूंगी 2024 का चुनाव...', कहा- अब BJP प्रमुख के बोलने की बारी