MP BJP Candidate List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति के मुताबिक बीजेपी हारी हुई सीटों पर आचार संहिता से पहले अपने उम्मीदवार घोषित कर रही है. बीजेपी ने इस बार 103 हारी सीटों में से 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है, जबकि अभी भी 64 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है. पार्टी आलाकमान शेष सीटों के लिए दिल्ली में मैराथन गहन मंथन कर रहा है. इनमें 35 सीटों पर नाम लगभग तय हो गए हैं. इन उम्मीवारों के नामों की घोषणा जल्द बीजेपी करने वाली है.
मध्य प्रदेश की 64 सीटों के लिए पिछले दो दिनों से दिल्ली में मंथन जारी है. आयोजित बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ प्रादेशिक नेता भी इस गहन मंथन में शामिल हैं. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएन संतोष, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, कैलाश विजयवर्गी और नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद हैं. लगातार दो दिन तक चले मंथन के बाद बीजेपी ने 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं.
इन सीटों पर होनी है उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी द्वारा अब जिन 64 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करना बाकी है, उनमें मुरैना, सेवढ़ा, श्योपुर, ग्वालियर पूर्व, राजनगर, मुरैना, दिमनी, लहार, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, करैरा, राधौगढ़, देवरी, दमोह, रैगांव, सतना, चितरंगी, कोतमा, सिहावल, निवास, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, डिंडोरी, कटंगी, लखनादौर, तेंदूखेड़ा, गाडरवाड़ा, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, छिंदवाड़ा, परासिया, बैतूल, घोड़ाडोंगरी विधानसभा की सीटें शामिल हैं. इसके अलावा उदयपुरा, विदिशा, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, ब्यावरा, राजगढ़, आगर, खिलचीपुर, शाजापुर, आलोट, सैलाना, कालापीपल, बुरहानपुर, भीकनगांव, खरगोन, सेंधवा, राजपुर, पानसेमल, थांदला, सरदारपुर, गंधवानी, मनावर, देपालपुर, इंदौर क्रं. 1, नागदा-खाचरोद, बड़नगर विधानसभा सीट शामिल हैं.
39 सीटों हो चुका उम्मीदवारों के नामों का एलान
भारतीय जनता पार्टी 26 दिन पहले ही 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. यह प्रत्याशी अपनी-अपनी विधानसभा सीटों पर तैयारियों में जुट गए हैं. इन 39 प्रत्याशियों में सुमावली से अदल सिंह कंसाना, सबलगढ़ से सरला विजेन्द्र रावत, गोहद से लालसिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा, चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा से वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर से कामख्या प्रताप सिंह, छतरपुर से ललिता यादव, पथरिया से लखन पटेल, गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट से सुरेन्द्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ से हीरासिंह श्याम, बड़वारा से धीरेन्द्र सिंह, बरगी से नीरज ठाकुर, जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर, शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, बिछाया से विजय आनंद मरावी, बैहर से भगतसिंह नेताम शामिल हैं.
इसी क्रम में लांजी से राजकुमार कराये, बरघाट से कमल कस्मोले, गोटेगांव से महेंद्र नागेश, सौसर से नानाभाऊ मोहोड, पांढुर्णा से प्रकाश उइके, मुल्ताई से चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही से महेन्द्र सिंह चौहान, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा, भोपाल मध्य से धु्रवनारायण सिंह, सोनकच्छ से राजेश सोनकर, महेश से राजकुमार मेव, कसरावर से आत्माराम पटेल, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान, झाबुआ से भानू भूरिया, कुक्षी से जयदीप पटेल, धरमपुरी से कालूसिंह ठाकुर, राऊ से मधु वर्मा, तराना से ताराचंद गोयल, घाटिया से सतीश मालवीय शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो, बीना को दी करोड़ों की सौगात