MP Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पिछले कई महीनो से बागी तेवर अपनाए हुए थे. आखिरकार उन्होंने पार्टी से  दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को अलग-अलग पत्र लिखकर अपने इस्तीफा की घोषणा की है. वैसे, उन्होंने विंध्य जनता पार्टी (VJP) से एक नए राजनीतिक दल का रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन फिर भी उनके भविष्य को लेकर तमाम बात की जा रही हैं.


नारायण त्रिपाठी के बागी तेवरों के कारण ही भारतीय जनता पार्टी ने मैहर से उनका टिकट काट दिया है. पार्टी ने यहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक श्रीकांत चतुर्वेदी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. नारायण त्रिपाठी को लेकर चर्चा है कि वे एक बार फिर सबको चौंकाते हुए पार्टी बदल सकते हैं. कहा जा रहा है कि नारायण त्रिपाठी नवरात्रि में अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वैसे, नारायण त्रिपाठी अब तक सपा, कांग्रेस और भाजपा से चार मर्तबा विधायक निर्वाचित हो चुके हैं. इस कार्यकाल में उनके कई बार कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जाती रहीं, लेकिन वे विधानसभा चुनाव की घोषणा होने तक बीजेपी में बने रहे.


ज्वाइन कर सकते हैं कांग्रेस
अब नारायण त्रिपाठी ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में जाने की अटकलों को और तेज कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. नारायण त्रिपाठी से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन करके 'हाथ का पंजा' से मैहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे .फिलहाल उनकी विंध्य जनता पार्टी से विंध्य क्षेत्र की 30 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है.


MP Election 2023: CM शिवराज के आरोप पर प्रियंका गांधी का पलटवार,कहा- कांग्रेस में तानाशाही नहीं....