MP Elections: प्रवासी विधायक को बीजेपी नेता ने मंच से ही दी नसीहत, कहा- आप व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि ...'
MP Assembly Elections 2023: विधायक पूनम संखवार 27 अगस्त तक सीहोर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगी और निष्पक्ष फीडबैक लेंगी. लेकिन विधायक पूनम संखवार के व्यवहार पर पहले दिन से ही सवाल उठने लगे हैं.
Sehore News: 2023 के रण को विजयी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस बार अलग तरह की रणनीति बनाई है. इस रणनीति के तहत बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व अन्य राज्यों के विधायकों से मध्यप्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों का फीडबैक ले रहा है. इसके लिए चार राज्यों के विधायकों की ड्यूटी प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर लगाई गई है. प्रवासी विधायक 20 अगस्त से 21 अगस्त तक फीडबैक लेकर आलाकमान को अवगत कराएंगे, लेकिन प्रवासी विधायकों के व्यवहार पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में फीडबैक लेने आईं उत्तर प्रदेश की विधायक पूनम संखवार को बीजेपी नेता जसपाल ङ्क्षसह अरोरा ने मंच से ही नसीहत दे डाली. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने मंच से ही प्रवासी विधायक से कहा कि हमारे मध्य प्रदेश में 20 सालों से बीजेपी की सरकार है. हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है, जो जनता के अति प्रिय है. हमारे विधायक सुदेश राय है. इस बार भी प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी और सीहोर जिले की चारों ही विधानसभाओं में फिर से कमल खिलेगा.
जसपाल सिंह अरोरा ने प्रवासी विधायक पूनम संखवार से ये कहा
बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा ने प्रवासी विधायक पूनम संखवार से कहा कि आप राष्ट्रीय नेतृत्व पर कहे अनुसार आईं हों. आप व्यक्ति विशेष के संपर्क में न रहते हुए निष्पक्ष रूप से सभी बीजेपी नेताओं से चर्चा करें, आम जनता से फीडबैक लें और जो भी फीडबैक निकलकर सामने आए, आप उससे बीजेपी आलाकमान को अवगत कराएं. इधर वरिष्ठ बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा के यह कहने पर प्रवासी विधायक पूनम संखवार भी कुछ कहती नजर आईं.
यह विधायक ले रहे फीडबैक
बता दें कि सीहोर जिला चार विधानसभाओं में बटा हुआ है, जिनमें सीहोर, बुदनी, आष्टा और इछावर. चारों ही विधानसभा में बाहर से आए विधायक फीडबैक ले रहे हैं. सीहोर विधानसभा में पूनम संखवार, इछावर में देचवेंद्र सिंह लोधी, आष्टा में डॉ. डीसी वर्मा और बुदनी विधानसभा में विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी फीडबैक ले रहे हैं.
निष्पक्ष फीडबैक पर सवाल
कानसून से आईं विधायक पूजन संखवार रविवार (20 अगस्त) को सीहोर पहुंची. विधायक पूनम संखवार 27 अगस्त तक सीहोर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगी और निष्पक्ष फीडबैक लेंगी. लेकिन विधायक पूनम संखवार के व्यवहार पर शुरु दिन से ही सवाल उठने लगे हैं. यहां बीजेपी नेताओं का कहना है कि विधायक पूनम संखवार को निष्पक्ष रूप से सभी बीजेपीईयों से संपर्क करना चाहिए, लेकिन वे चंद बीजेपीईयों तक ही सीमित रह गई हैं. इसे लेकर एक दिन पहले ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा ने मंच से ही उन्हें सीख दी.