MP Election 2023: जेपी नड्डा का चुनाव प्रचार, कहा- 'कांग्रेस शासित राज्यों में भ्रष्टाचार और अत्याचार का बोलबाला'
MP Election 2023 News: जेपी नड्डा ने कहा कि यह बीजेपी सरकार ही थी जिसने मध्य प्रदेश को बीमारू श्रेणी से बाहर निकाला. उन्होंने लोगों से बीजेपी को मध्य प्रदेश में एक और कार्यकाल देने की अपील की.
MP Election 2023 Date: भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्यों में भ्रष्टाचार, लूट और अत्याचार का बोलबाला है. चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी महिलाओं, किसानों और गरीबों के विकास के लिए काम करती है तथा समाज में शांति सुनिश्चित करती है. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में भ्रष्टाचार, लूट, विश्वासघात और अत्याचार व्याप्त हैं.
उन्होंने कहा कि यह बीजेपी सरकार ही थी जिसने मध्य प्रदेश को बीमारू श्रेणी से बाहर निकाला. उन्होंने लोगों से बीजेपी को मध्य प्रदेश में एक और कार्यकाल देने की अपील की. नड्डा ने कहा, 'पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, कोयला घोटाला, राष्ट्रमंडल घोटाला और एमजीएनआरईजी घोटाला तब हुआ जब कांग्रेस (संप्रग सरकार) केंद्र में सत्ता में थी. पानी के अंदर (पनडुब्बी), आसमान में (अगस्ता वेस्टलैंड), धरती के नीचे (कोयला) और जमीन पर भ्रष्टाचार था.'
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कमलनाथ (जो मध्य प्रदेश में 15 महीने, दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक सत्ता में थे. के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त था. उन्होंने कहा, 'छात्रवृत्ति और अन्य क्षेत्रों में घोटालों ने भी राज्य को झकझोर कर रख दिया था.’’ नड्डा ने कहा कि 2003 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से मध्य प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में 'जबर्दस्त प्रगति' की है.
उन्होंने दावा किया कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय दस गुना, वार्षिक बजट 13 गुना और स्वास्थ्य बजट 26 गुना बढ़ गया है. उनका यह भी दावा था कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से आदिवासियों के लिए (फंड) आवंटन 57 गुना बढ़ गया है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था अब दुनिया में पांचवें स्थान पर है और यह जल्द ही 2024 में तीसरा स्थान हासिल कर लेगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में जंगल गए युवक पर तीन भालुओं ने किया हमला, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान