MP BJP Candidates List: मध्य प्रदेश बीजेपी की आखिरी लिस्ट जारी, गुना और विदिशा से पार्टी ने इन नेताओं पर लगाया दांव
BJP MP Candidate List: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी की ओऱ से रविवार को आखिरी सूची जारी की गई है जिसमें गुना और विदिशा शामिल है.
Madhya Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी और आखिरी सूची जारी कर दी. आखिरी सूची में गुना (Guna) और विदिशा (Vidisha) के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. गुना से पन्ना लाल शाक्य (Panna Lal Shakya) और विदिशा से मुकेश टंडन (Mukesh Tandon) को टिकट दिया गया है. पार्टी ने पांचवीं सूची तक 230 विधानसभा सीटों में से 228 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी लेकिन इन दो महत्वपूर्ण सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा था जिनके नाम अब सामने आ गए हैं.
बता दें कि गुना में कांग्रेस पंकज कनेरिया को टिकट दिया और बीजेपी के पन्ना लाल का इन्हीं से मुकाबला है. वहीं, मुकेश टंडन के सामने विदिशा में कांग्रेस के शशांक भार्गव होंगे. पन्ना लाल शाक्य 2013 में बीजेपी के टिकट के गुना से विधानसभा चुनाव जीते हैं. हालांकि उन्हें 2018 में दोबारा मौका नहीं दिया गया था, वहीं मुकेश टंडन विदिशा नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं.
यहां से चुनाव लड़ रहे सीएम शिवराज
बीजेपी ने 21 अक्टूबर को अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी थी जिसमें 92 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इसके पहले चौथी सूची तक 136 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे. बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया है जबकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट मिला है. बीजेपी ने इस बार तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को भी टिकट दिया है. इनमें मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम शामिल है.
इन सांसदों को भी मौका
इनके अलावा सांसद रीति पाठक, गणेश सिंह, उदय प्रताप सिंह और राकेश सिंह भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने पार्टी महासचिव को कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है जबकि उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया है. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं. यहां 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में BJP को झटका, जबलपुर में प्रभात साहू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा