MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 बीजेपी आर या पार के मूड में लड़ने जा रही है. इसी वजह से मध्य प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया गया है. बीजेपी ने एक तीर से कई शिकार कर दी है. कहीं भाई का टिकट काट दिया गया तो कहीं बेटे का टिकट कटना तय हो गया है. ऐसे टिकटों के बंटवारे ने सभी को चौंका दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार रात बीजेपी के 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. पहली सूची में भी 39 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के संपन्न होते ही दूसरी सूची जारी कर दी गई. इस सूची में बीजेपी के दिग्गज नेताओं को टिकट दिया गया. यदि महाकौशल की बात की जाए तो यहां पर तीन दिग्गजों को मैदान में उतार दिया गया है ताकि महाकौशल में बीजेपी और मजबूत हो सके.
बिना बताए ही दे दिया टिकट
नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं तो निवास विधानसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतार दिया गया है. इसी प्रकार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह को जबलपुर से टिकट दे दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन नेताओं को विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने की भनक तक नहीं लग पाई और उनका नाम सूची में आ गया.
अब भाई और बेटे का टिकट भी कटा
इंदौर से दो बार विधायक रहे आकाश विजयवर्गीय इस बार भी टिकट के पक्के दावेदार थे लेकिन आकाश विजयवर्गीय के स्थान पर उनके पिता और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर क्रमांक 1 से टिकट दे दिया गया है. इसी तरह नरसिंहपुर की बात की जाए तो यहां से प्रहलाद पटेल के भाई जालम सिंह पटेल वर्तमान में विधायक है लेकिन प्रहलाद पटेल को टिकट देने से जलन सिंह पटेल का टिकट स्वत: ही कट गया.
एक तीर से कई शिकार कर दिए
इसी प्रकार निवास विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां से फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतर गया है, जबकि उनके भाई राम प्यारे कुलस्ते यहां से पूर्व में विधायक रह चुके हैं. इस बार उनकी दावेदारी पक्की मानी जा रही थी. इस प्रकार बीजेपी ने दिग्गजों को मैदान में उतर कर उनके रिश्तेदारों के टिकट काटने की रणनीति के जरिए एक तीर से कई शिकार कर दिए है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: उम्मीदवारों की लिस्ट पर कांग्रेस नेता का बड़ा हमला, कमलनाथ बोले- 'हार स्वीकार कर चुकी है बीजेपी...'