MP Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर में पार्टी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा एक से प्रत्याशी तौर पर उतार दिया है. कैलाश विजयवर्गीय को टिकट देकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इस बार किसी भी तरह का रिस्क नही लेना चाहती.
वहीं जो कैलाश विजयवर्गीय चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके थे उन्हें टिकट देकर पार्टी ने ये भी साफ कर दिया है कि पार्टी के आदेश का पालन छोटे से कार्यकर्ता से लेकर कद्दावर नेता तक को करना पड़ेगा.
क्यों अहम माना जा रहा है विजयवर्गीय का टिकट
इंदौर विधानसभा एक की बात करें तो इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस काबिज है. यहां से कांग्रेस के संजय शुक्ला विधायक चुने गए हैं. पार्टी ने अगर कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है तो पार्टी चाहती है कि इंदौर की विधानसभा सीट को हर हाल में बीजेपी के पक्ष में कर लिया जाए.
स्थानीय बीजेपी नेताओं को हुआ था विरोध
इंदौर की विधानसभा एक में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता नरेंद्र सिंह तोमर खेमे से आते हैं. इस बार विधानसभा में उनकी प्रबल दावेदारी मानी जा रही थी. हालंाकि महू से विधायक और मंत्री उषा ठाकुर को एक नम्बर सीट से चुनाव लड़वाने की गॉसिप भी बाजारों में खूब चली लेकिन पार्टी ने अंतरविरोध को देखते हुए इनमें से किसी को टिकट नही दिया और कैलाश विजयवर्गीय पर दाव खेल दिया है.
बड़ा सवाल अब सुदर्शन को एडजस्ट कहां करेगी पार्टी?
इधर कैलाश विजयवर्गीय को अगर एक नंबर विधानसभा से टिकट दिया गया है तो इसका अर्थ स्पष्ट हो चुका है कि सुदर्शन गुप्ता अब एक नंबर विधानसभा से चुनाव नही लड़ पाएंगे. ऐसे में अब बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर पार्टी पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को किस विधानसभा में एडजस्ट करेगी, अथवा इस बार गुप्ता को भी शांत ही बैठना पड़ेगा.
बड़ा सवाल अब शुक्ला का क्या होगा?
बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को टिकट देकर जितना सरप्राइज अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया उससे ज्यादा अचंभित कांग्रेस के नेता हो रहे हैं. दरअसल किसी को भी उम्मीद नहीं थी कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी एक नम्बर विधानसभा से उम्मीदवार बनाएगी. ऐसे में जब पार्टी ने ये फैसला कर ही लिया है तो अब कांग्रेस नेताओं के होश फाख्ता हो रहे हैं. दरअसल एक नम्बर विधानसभा में ब्राहम्ण और यादवों का दबदबा है और इस विधानसभा में मौजूदा विधायक भी ब्राम्हण हैं. इससे पहले ये सीट बीजेपी के ही पास थी जहां सुदर्शन गुप्ता विधायक थे लेकिन उसके बाद संजय शुक्ला ने बड़े अंतर के साथ गुप्ता को मात दी थी.
ये थे पिछले चुनाव परिणाम
उम्मीदवार का नाम | पार्टी | स्थान | कुल वोट | वोट प्रतिशत % | मार्जिन |
संजय शुक्ला | कांग्रेस | विजेता | 114,555 | 50.00% | 8,163 |
सुदर्शन गुप्ता | बीजेपी | दूसरे स्थान पर | 106,392 | 47.00% |
ये भी पढ़ें: Mahakal News: पहली बार महाकालेश्वर मंदिर में आतंकियों से निपटने की तैयारी, NSG कमांडो पहुंचे उज्जैन