BJP Targets Kamal Nath on OBC Reservation: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections 2023) से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने यह वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी और उसके हिसाब से ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी तक आरक्षण दिया जाएगा. इसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को झूठ की मशीन बताया है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का कहना है, 'झूठ बोलने में क्या जाता है? कमलनाथ तो झूठ बोलने की मशीन हैं. ये झूठ की मशीन कभी भी कुछ भी बोलती रहती है.' इतना ही नहीं, वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोला और कहा, 'पीछे से झूठ दिग्विजय सिंह फीड करते रहते हैं और कमलनाथ सामने आकर बोलते हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह झूठ की मशीन हैं. वीडी शर्मा ने ये बयान कमलनाथ के ओबीसी को 27% आरक्षण देने के दावे पर किया है. 



कमलनाथ ने लगाए थे बीजेपी पर आरोप
गौरतलब है कि बीते रविवार को भोपाल के रवींद्र भवन में पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के महासम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिरकत की और ओबीसी वर्ग को साधते हुए बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जातिगत जनगणना के साथ ओबीसी वर्ग के लोगों को रोजगार में 27 प्रतिशत तक का आरक्षण दिया जाएगा. वहीं, कमलनाथ ने बीजेपी पर यह आरोप भी लगाया था कि शिवराज सरकार नहीं चाहती कि प्रदेश में जातिगत जनगणना हो, ताकि वास्तविकता सामने न आ सके.


वहीं, कमलनाथ ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस के वापस आने पर पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाएगी और आउटसोर्स नीति भी लागू की जाएगी. इसके लिए कांग्रेस वचनबद्ध है. 


यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: एमपी में जातियों को साधने की कोशिश में कांग्रेस, कमलनाथ ने किया बड़ा वादा, कहा- हमारी सरकार बनी तो...