Watch: 'विकास यात्रा' में अपने ही सिस्टम की पोल खोल रहे BJP नेता, बोले- 'बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम'
MP: जसवंत जाटव ने कहा मैं पूरी गारंटी के साथ कह सकता हूं कि हमारी दोनों तहसील में कोई भी काम बिना सुविधा शुल्क के नहीं हो रहा है. आदमी अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ा रहा है, जैसे वह भीख मांग रहा हो.
![Watch: 'विकास यात्रा' में अपने ही सिस्टम की पोल खोल रहे BJP नेता, बोले- 'बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम' MP Assembly Elections 2023 BJP Vikas Yatra Jaswant Jatav Viral Video Congress Hath se Hath Jodo Yatra ANN Watch: 'विकास यात्रा' में अपने ही सिस्टम की पोल खोल रहे BJP नेता, बोले- 'बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/30144ba667cd5209987887daa56c24391675749179238489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) सरकार विकास यात्रा (Viaks Yatra) निकाल रही है. इन विकास यात्राओं में आमसभाओं को संबोधित कर नेतागण बीजेपी सरकार में किए गए विकास कार्यों को सुना रहे हैं. वहीं इसके उलट केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव विकास यात्रा के दौरान सिस्टम की पोल खोल रहे हैं. दरअसल, विकास यात्रा को संबोधित करते हुए जसवंत जाटव कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र में बगैर रिश्वत कोई काम नहीं होता है. जसवंत जाटव का यह भाषण अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, तो वहीं इस पर कांग्रेस ने भी तंज कसा है. कमलनाथ के मीडिया प्रभारी पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि खुद कितने में बिके थे.
बता दें कि चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में साल के अंतिम महीनों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावों में महज अब सात से आठ महीने ही शेष बचे हैं. चुनावी समय नजदीक देखते हुए दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कांग्रेस द्वारा जहां 'हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा' निकालकर बीजेपी सरकार की कथनी और करनी बता रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा पांच फरवरी से 'विकास यात्रा' निकाली जा रही है. इस विकास यात्रा में बीजेपी के नेता जनसभा को संबोधित कर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बता रहे हैं. विकास यात्रा की इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव ने जनसभा को संबोधित किया.
विकास यात्रा में सिस्टम की पोल खोल रहे नेताजी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव बोले, मेरे क्षेत्र में बगैर रिश्वत नहीं होता कोई काम वीडियो वायरल कांग्रेस ने कसा तंज, खुद कितने में बिके थे @ABPNews @abplive @brajeshabpnews pic.twitter.com/O5DBq7vlXR
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) February 7, 2023
बगैर सेवा शुल्क नहीं होता कोई काम
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'राजस्व विभाग तहसीलदार हो चाहे एसडीएम हो और इनके नीचे आरआई और पटवारी यह महत्वपूर्ण अंग है. मैं पूरी गारंटी के साथ कह सकता हूं कि हमारी दोनों तहसील में कोई भी नामांतरण कोई भी बंटवारा बिना सुविधा शुल्क के नहीं हो रहा है. मेरे क्षेत्र का व्यक्ति आरआई और पटवारियों के सामने गिड़गिड़ा रहा है, जैसे वह भीख मांग रहा हो. यह भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए और जिसको भ्रष्टाचार पसंद है वो यहां से ट्रांसफर करा लें. एक भी शिकायत मिलेगी तो मैं ऐसे ही मंच से बेइज्जत कराउंगा और जनता के द्वारा कराउंगा.'
कांग्रेस का तंज, खुद कितने में बिके
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव के वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता कमलनाथ के मीडिया प्रभारी प्रभारी पीयूष गोयल ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि 'मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव के मुंह से सुनिए शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के काले कारनामे. एसडीएम तहसीलदार पटवारी सबके रेट फिक्स हैं. मंत्री ने बस यह नहीं बताया कि वे खुद कितने में बिके थे, जब कांग्रेस सरकार गिराई थी.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)