Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी 3 सितंबर से निकालेगी प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा, पीएम मोदी समेत शामिल रहेंगे दिग्गज नेता
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी 3 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी. 10 हजार किमी लंबी इस यात्रा के दौरान पार्टी की तरफ से छोटी बड़ी सभा के अलावा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा.
MP BJP Jan Ashirwad Yatra: मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में पांच अलग-अलग जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही हैं. पहले अटकले लगाई जा रही थी कि अलग-अलग नेता जन आशीर्वाद यात्रा का चेहरा होंगे, लेकिन इन अटकलों पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विराम लगा दिया है. नरेन्द्र सिंह तोमर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, 'सीएम शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्राओं का चेहरा होंगे. हर दिन अलग-अलग यात्राओं में वे आधा दिन के लिए शामिल होंगे.'
जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सोमवार (28 अगस्त) को राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग स्थानों से पांच जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. 3 सितंबर को चित्रकूट में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. उन्होंने बताया कि 24 सितंबर तक चलने वाली यह जन आशीर्वाद यात्रा 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे. सभी पांचों यात्राएं 21 से 24 सितंबर के बीच राजधानी भोपाल पहुंचेगी. नरेंद्र तोमर ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा का नारा फिर इस बार बीजेपी की सरकार दिया गया है.
25 सितंबर को भोपाल में होगा बीजेपी का महाकुंभ
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्राएं 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी. हर गांव-शहर में लोगों से संवाद किया जाएगा, प्रतिदिन इस यात्रा में बीजेपी के केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री तोमर के मुताबिक, सभी यात्राएं 24 सितंबर तक भोपाल पहुंच जाएंगी. 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इस महाकुंभ में 10 लाख कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
जन आशीर्वाद यात्रा का प्लान
पहली यात्रा: 3 सितंबर को चित्रकूट से शुरु होगी. यात्रा की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे.
दूसरी यात्रा: 5 सितंबर को मंडला से दूसरी यात्रा शुरु होगी. मंडला से जबलपुर से होते हुए यात्रा भोपाल आयेगी.
तीसरी यात्रा: 3 सितंबर को खंडवा से शुरु होगी. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यात्रा को शुरु करेंगे.
चौथी यात्रा: 4 सितंबर को नीमच से शुरु होकर बुदनी होते हुए भोपाल आयेगी. इसे भी राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाएंगे.
पांचवीं यात्रा: 6 सितंबर को श्योपुर से शुरु होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस यात्रा की शुरुआत करेंगे. रायसेन होते हुए यह यात्रा भोपाल पहुंचेगी.
जनआशीर्वाद यात्रा 40-40 विधानसभाएं करेगी कवर
बीजेपी द्वारा एक साथ 5 जनआशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही है. यह पांचों यात्राएं प्रदेश में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी. बीजेपी ने निर्धारित किया है एक-एक यात्रा 40-40 विधानसभा क्षेत्र को कवर करेगी. यात्रा के दौरान प्रतिदिन प्रदेश में 5 बड़ी, 5 छोटी सभाएं आयोजित की जाएगी, जकि 10 नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा. आयोजित सभाओं को राष्ट्रीय प्रादेशिक और क्षेत्रीय नेताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा.