MP Elections 2023: चुनाव से पहले बीएल संतोष ने BJP नेताओं को दी नसीहत, बोले- 'बूथ पर उन्हें भेजिए जो...'
MP Elections 2023: बीएल संतोष ने बैठक में प्रदेश के बड़े नेताओं को साफ कर दिया कि केवल बूथ पर जाने से कुछ नहीं होता. बड़ी-बड़ी बातें भी नहीं होनी चाहिए. उन लोगों को बूथ पर भेजिए, जो उसे मजबूत करें.
MP Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santhosh) शनिवार को भोपाल (Bhopal) दौरे पर थे. यहां उन्होंने पार्टी दफ्तर में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao), प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद (Hitanand Sharma) के साथ बैठक की.
बीएल संतोष ने बैठक में प्रदेश के बड़े नेताओं को साफ कर दिया कि केवल बूथ पर जाने से कुछ नहीं होता. बड़ी-बड़ी बातें भी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बैठक में कहा कि उन लोगों को बूथ पर भेजिए, जो उसे मजबूत करें और लोगों को पार्टी के साथ जोडे़ें. बीएल संतोष ने कहा कि हमाारे पास हर बूथ का फीडबैक है. जल्द ही ये फीडबैक मध्य प्रदेश को दिया जाएगा. बीएल संतोष ने इस बैठक के बाद प्रमुख नेताओं से बात की. इसके बाद बीएल संतोष हितानंद के साथ निवास पर गए.
तरुण चुग ने साधा कांग्रेस पर निशाना
दरअसल, बीएल संतोष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को होने वाले भोपाल दौरे के संबंध में तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को भोपाल आए थे. उनके साथ बूथ विस्तारक अभियान के प्रभारी तरुण चुग भी थे. इस मौके पर चुग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी हालत एक्सपायर्ड डेथ वाले इंजैक्शन जैसी हो गई है, जो इलाज के बजाय जोखिमभरा होता है. उन्होंने कहा "पंचमढ़ी अधिवेशन से एकला चलो रे का संदेश देने वाली कांग्रेस के नेता आज घर-घर भटक रहे हैं. पार्टी की न कोई नीति है. न ही पार्टी में नेता हैं."
चुग ने ये भी कहा कि 1984 के सिख दंगों में शामिल रहे कमलनाथ के बारे में कांग्रेस अब तक कोई स्टैंड नहीं ले पाई है. बता दें प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल में होने वाले रोड टशो का रूट भी तकरीबन फाइनल हो गया है. यह न्यूमार्केट पीएमओसे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम तक होगा. यह रूट अनुमति के लिए पीएमओ को भेज दिया गया है.
Singrauli News: सरपंच के विजय जुलूस में चले लाठी-डंडे, 18 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर