MP Election 2023: त्योहारों के मौसम के साथ-साथ मध्य प्रदेश में हल्की-हल्की ठंड भी दस्तक देने लगी है. इसी ठंडक के बीच जनता को सूबे की नई सत्ता का चुनाव भी करना है. इसी चुनाव के चलते रोजाना अलग-अलग नजारे देखने को भी मिल रहे हैं. कहीं राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की तकरार हो रही है तो कहीं अपनों की कलह से राजनीतिक दलों के माथे पर सिकन चढ़ी हुई है. चुनावी तनाव के इस माहौल के बीच कुछ हल्के-फुल्के नजारे ऐसे भी हैं, जिसे देखने वाला देख कर तपाक से रुक जाए और फिर अपने ठहाकों को भी न रोक पाए. ऐसा ही एक नजारा बुरहानपुर की गलियों में भी देखने को मिला.


बुरहानपुर में विधानसभा चुनाव के दंगल में ठाकुर प्रियांक सिंह निर्दलीय ही कूद पड़े हैं. चुनाव लड़ने के लिए जरूरी रस्मों में एक रस्म नामाकंन की भी होती है. इसी रस्म को पूरा करने नेता कारों के काफिले, शोर-शराबे और धूम-धाम से जाते हैं. ठाकुर प्रियांक सिंह भी इसी रस्म को पूरा करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस पहुंचे, लेकिन उनसे ज्यादा चर्चा उनकी सवारी की रही. दरअसल प्रियांक सिंह गधे पर सवार होकर अपना नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके समर्थकों का कुनबा भी मौजूद था. निर्दलीय चुनावी दंगल में उतरने वाले प्रियांक सिंह ने गधे पर बैठकर ही रैली निकाली.



गधे पर सवार होकर प्रियांक सिंह जिस-जिस जगह से गुजरे, वहां उपस्थित लोग उन्हें देखते ही रह गए. अब चुनावी चर्चाओं में बुरहानपुर की गलियों में गधे पर सवार होकर नामांकन भरने का अनोखा अंदाज भी शामिल हो गया है. लोग इस अंदाज पर जमकर बातचीत कर रहे हैं. दअसल बुरहानपुर का चुनाव पहले से ही रोचक था और अब इस तरह की घटनाएं इलाके में चुनावी माहौल को और सूर्ख रंग दे रही हैं.


बुरहानपुर में कांग्रेस ने निर्दलीय चुनाव जीते सुरेंद्र सिंह शेरा को इस बार प्रत्याशी बनाया है. जबकि बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस को फिर से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों को टिकट बंटवारे के बाद बगावत झेलनी पड़ रही है. बीजेपी के पूर्व सांसद रहे नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है, जबकि कांग्रेस में भी बगावत दिख रही है.


MP Election 2023: 5 साल में दोगुनी हो गई कांग्रेस विधायक की चल-अचल संपत्ति, जानिए क्या कहा विधायक ने?