MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के हिंदुत्व की सबसे बड़ी परीक्षा छिंदवाड़ा को देनी पड़ रही है. एक तरह से छिंदवाड़ा हिंदुत्व की प्रयोगशाला बनता जा रहा है. एक ओर बीजेपी जहां अपने हिंदुत्व के कार्ड की दम पर कमलनाथ के छिंदवाड़ा के अभेद्य किले में सेंध लगाने के मंसूबे पाले हैं, वहीं कमलनाथ भी सॉफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे पर चलकर बीजेपी को पटकनी नहीं देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 


सबसे पहले बात करते है बीजेपी की कांग्रेस दिग्गज कमलनाथ को घेरने की तैयारी पर. कमलनाथ खुद को बड़ा हनुमान भक्त बताते है. उन्होंने छिंदवाड़ा में एक भव्य हनुमान मंदिर भी बनवाया है. कमलनाथ खुद को कांग्रेस की ओर से सॉफ्ट हिंदुत्व के चेहरे के रूप में भी प्रस्तुत करते हैं. इसी वजह से अब बीजेपी ने हनुमान जी के नाम से ही कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा के वोटरों में सेंध लगाने की तैयारी की है.


24 अगस्त को हनुमान लोक होगा भूमिपूजन
शिवराज सरकार उज्जैन के 'महाकाल लोक' की तर्ज पर छिंदवाड़ा के सौंसर के जामसांवली मंदिर को भी 'हनुमान लोक' के रूप में विकसित करने जा रही है. 314 करोड़ की लागत से बनने वाले इस हनुमान लोक में तमाम सुविधाएं मौजूद रहेगी. यहां एक साथ हजारों हनुमान भक्त दर्शन कर सकेंगे. गुरुवार 24 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हनुमान लोक का भूमिपूजन करने छिंदवाड़ा आ रहे हैं. 


धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब प्रदीप मिश्रा आएंगे सीहोर
अब बात करते है कमलनाथ के सॉफ्ट हिंदुत्व की, जिसकी काट ढूंढने में बीजेपी को पसीना आ रहा है. छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के बाद अब मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के प्रसिद्ध संत पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा भी कांग्रेस सांसद और कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ करवाने जा रहे हैं. छिंदवाड़ा में 5 से 9 सितंबर तक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आयोजित होगी. यह जानकारी पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद अपनी शिव पुराण कथा में दी है. सांसद नकुलनाथ ने भी एक कार्यक्रम में चर्चा करते हुए इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि वह हनुमान भक्त के अलावा शिव भक्त भी है. 5 से 9 सितंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छिंदवाड़ा में आयोजित करावाने जा रहे है. 


छिंदवाड़ा में कमलनाथ का वर्चस्व तोड़ने जुटी है BJP
अब कांग्रेस के सीएम फेस कमलनाथ की वजह से महाकोशल की राजनीति का प्रमुख केंद्र समझे जाने वाले छिंदवाड़ा के 2018 के चुनाव दिए पर भी नजर डाल लेते हैं. छिंदवाड़ा जिले में 7 विधानसभा सीट है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने सभी 7 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. इसी तरह 2019 के चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में से कांग्रेस ने सिर्फ छिंदवाड़ा से जीत हासिल की थी. यहां से 9 बार के सांसद रह चुके कमलनाथ के एमपी का सीएम बनने के बाद उनके पुत्र नकुल नाथ ने चुनाव लड़ा था और मध्य प्रदेश में कांग्रेस का खाता खोला था. यही वजह है कि बीजेपी छिंदवाड़ा में कमलनाथ का वर्चस्व तोड़ने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.


ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: अंतरिक्ष में भारत ने रचा इतिहास, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर CM शिवराज ने दी बधाई, बोले- वैज्ञानिकों ने कर दिखाया!