MP Election 2023 News: चुनावी साल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से व्यस्त हो गए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान का हर दिन किसी न किसी जिले में आयोजित समारोह में शामिल हो रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान का अगले 5 दिन में 10 जिलों के दौरे पर रहेंगे. आयोजित कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में आयोजित बैठक के दौरान पीसी के माध्यम से कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए. 


मालुम हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 21 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रदेश के अन्य जिलों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इन जिलों में भोपाल, शिवपुरी, दतिया, सेवढ़ा, शिवपुरी, शहडोल, दमोह, छिंदवाड़ा, बैतल, जबलपुर शामिल हैं. 


किस दिन कहां रहेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान
21 अगस्त: मुख्यमंत्री चौहान भोपाल में शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे. इसी दिन शिवपुरी जिले के पिछोर में महिला सम्मेलन होगा. साथ ही दतिया जिले में दतिया एयरपोर्ट के विस्तार के भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा. 
22 अगस्त: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया जिले के सेवढ़ा में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शिवपुरी जिले के पोहरी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों सामग्री का वितरण किया जाएगा. इसी दिन भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. 
23 अगस्त: मुख्यमंत्री चौहान शहडोल जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसी दिन दमोह में महिला सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. 
24 अगस्त: मुख्यमंत्री चौहान छिंदवाड़ा में हनुमान लोक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. इसके साथ ही रोजगार दिवस एवं महिला सम्मेलन का कार्यक्रम भी रहेगा. मुख्यमंत्री चौहान इसी दिन बैतूल जिले में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत सामग्री वितरित करेंगे.
25 अगस्त:  मुख्यमंत्री चौहान जबलपुर में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे एवं सुराज कॉलोनी का शुभारंभ करेंगे.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: हिंदुत्व के रथ पर सवार बीजेपी अब जातीय समीकरणों की फसल काटने की कोशिश में, जानिए घोषित सीटों की रिपोर्ट