MP Election 2023: मतदान के बाद सीएम शिवराज ने पहली बैठक में अफसरों को दिए ये निर्देश, कांग्रेस ने एमपी सरकार पर लगाए आरोप
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में खाद को लेकर समीक्षा की गई.
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहल बैठक आयोजित की. इस बैठक में खाद को लेकर समीक्षा की गई. बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को निर्देश दिए कि दो-तीन दिन बाद बारिश होने का अनुमान है, ऐसे में खाद की मांग तेजी से होगी. किसानों को खाद के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए खाद के इंतजाम किए जाएं. इधर खाद की कमी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
मंत्रालय में आयोजित बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को बताया गया कि अब तक 81.71 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में रबी फसल की बोवनी हो चुकी है. यह बीते साल से 5.33 प्रतिशत ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी की संभागवार उपलब्धता, विक्रय और स्टॉक की स्थिति की समीक्षा की. अफसरों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को बताया कि प्रदेश में विपणन संघ के 422 विक्रय केन्द्र हैं. विपणन सहकारी समितियों के 154 विक्रय केन्द्रों से नकद उर्वरक बिक्री शुरू कर दी गई है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
इधर खाद को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हाफीज अब्बास ने वीडियो जारी कर कहा कि शिवराज सरकार तो इतिहास के पन्नों में किसान विरोधी सरकार के रूप में ही दर्ज की जाएगी. हर साल हमारा किसान परेशान होता है और इस साल भी जाते-जाते बीजेपी की सरकार के कारण इस तरह की परेशानी जो खाद की किल्लत से बनी है वो किसानों को फिर से झेलनी पड़ रही है. किसानों की जो भी मांग थी उसके हिसाब से जो आर्डर थे वो प्लेस क्यों नहीं किए गए. वो आर्डर क्यों नहीं दिए गए. क्या सरकार राजनीति करने में व्यस्त थी. क्या बीजेपी की राजनीति इतनी जरुरी थी, किसानों की बड़ी समस्या को ही नजर अंदाज कर दिया गया. हर बार की तरह सरकार की नाकामी के कारण और कमिश्ररखोरी की वजह से जो बड़ी बड़ी कंपनी खाद सप्लाई करने से मना करती है, उसकी जिम्मेदार सिर्फ बीजेपी की सरकार थी. अब नया सबेरा आने वाला है, नई सरकार आ रही है. हम पूरी कोशिश करेंगे किसानों की समस्या का समाधान करनी की. हालात जो बने उसके लिए जनता कभी भी बीजेपी की सरकार को माफ नहीं करेगी.