MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष बचा है. चुनावों को नजदीक आते देख चुनाव आयोग पूरी तरह से एक्शन में आ गया है. भोपाल (Bhopal) के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसका समापन हो गया है. इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को बताया कि चुनाव कैसे कराना है. 


कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को संबोधित करते हुए राजन ने कहा कि प्रदेश में दो अगस्त से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू होगा. इस अवधि में दो से 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्येक कार्य दिवस में ऑफिस के समय पर बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. वहीं राजन ने मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों का तत्काल निराकरण करने और सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए.


मतदान केंद्रों का करें भौतिक सत्यापन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने अधिकारियों से कहा कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें. वल्नरेबिलिटी मैपिंग, मतदान केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी, बिजली और शौचालय की सुविधा भी सुनिश्चित कराएं. दो किमी से अधिक दूरी पर एक मतदान केन्द्र न हो. साथ ही उस पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या न हो. द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान तीन अगस्त से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी मतदाताओं और बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे. 


युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए विद्यालय और महाविद्यालयों में विशेष अभियान चलाने को भी कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जाए. इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या कम है, उन क्षेत्रों में विद्यालय, महाविद्यालय की छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मदद लेकर संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाएं.


बता दें पांच जनवरी 2023 के बाद से जितने नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं, उसका भी सेक्टर अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा. साथ ही एक घर में यदि छह से अधिक मतदाता हैं, तो उसका भी सेक्टर अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा.


Madhya Pradesh Election 2023: कल फिर भोपाल आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इंदौर में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे