Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावार नजर आ रही है. रविवार (5 नवंबर) को इंदौर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पीयूष गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने केंद्रीय उद्योग मंत्री रहते हुए स्पेशल इकनॉमिक जोन खत्म कर दिया, हमने जो प्लानिंग बनाई थी. करीब 500 से ज्यादा इकनॉमिक जोन बनाए, इस योजना को कांग्रेस सररकार ने ध्वस्त कर दिया गया यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्याज के बढ़ते दामों और महंगाई पर कहा, ''प्याज को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है और सरकार ने 7 लाख टन का बफर स्टॉक पहले ही रख लिया था, जिससे किसानों को नुकसान ना हो और उन्हें प्याज का सही दाम मिल सके." पीयूष गोयल ने कहा कि ग्राहकों को और आम जनता को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 25 रुपये किलो में प्याज को बाजार में उपलब्ध कराया, जिसे मोबाइल वैन और अन्य माध्यम से आम जनता तक पहुंचाई गई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को आम आदमी की चिंता है और इसी को देखते हुए लोगों को 25 रुपये प्रति किलो में प्याज उपलब्ध कराया गया.
कोचिंग संस्थानों पर पीयूष गोयल ने क्या कहा?
प्रतियोगी परीक्षाओं के नाम पर बाजार में कुकर माता की तरह खुल रही कोचिंग संस्थान और उनकी बढ़ती हुई फीस को लेकर के पूछे गए सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने कहा, ''कोचिंग संस्थान सरकारी उपक्रम नहीं हैं और यह निजी संस्थान हैं. इसलिए इनमें बच्चों को भेजने के लिए माता-पिता स्वतंत्र हैं. जहां तक फीस की बात है, तो इसको लेकर भी सरकार का उसे पर नियंत्रण नहीं है और उसके विकल्प के रूप में आजकल बहुत सारे स्टार्टअप हैं जो खोले गए हैं और सफलतापूर्वक में चल भी रहे हैं. जहां बच्चे जाकर पढ़ सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''कोचिंग संस्थानों में जिस तरह से झूठ परोसा जाता है उस पर नकेल कसने का काम हमारी सरकार ने किया है और ऐसे कई कोचिंग संस्थान हैं, जिन पर कार्रवाई की गई है.
'दिग्विजय-कमलनाथ का झगड़ा नहीं है छुपा'
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच का झगड़ा किसी से छुपा नहीं है. उनसे ज्यादा तो पत्रकार जानते हैं कि वह कितना आपस में झगड़ते हैं और कपड़े फाड़ते हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ अपने बच्चों को राजनीति में स्थापित करने के लिए एक दूसरे से झगड़ रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है. पीयूष गोयल ने दावा किया कि पिछली बार इंदौर में 5 सीट आई थी हमारी, लेकिन इस बार हम पूरे इंदौर संभाग में बीजेपी प्रत्याशियों को विजयी बनाएंगे और मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को झटका, बालाघाट कैंडिडेट महेश सहारे कांग्रेस में शामिल