MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के इंदौर में रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) और कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) के झंडे हटाने पर बवाल मच गया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने इस मामले में विरोधियों को 6 फीट नीचे जमीन में गाड़ने की धमकी भी दी है. इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि, उनके क्षेत्र में जीतू यादव नामक स्थानीय बीजेपी नेता की ओर से रमेश मेंदोला के संरक्षण में गुंडागर्दी की जा रही है और मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा है.


दरअसल, इंदौर में विधानसभा दो में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी और उनके समर्थक आमने-सामने हो गए और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. इंदौर के विधानसभा-2 में बीजेपी से रमेश हिंडोला चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस की ओर से नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंतामणि चिंटू चौकसे उनके सामने हैं. दो दिन पहले चिंटू चौकसे ने स्थानीय पार्षद जीतू यादव और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया कि, कुलकर्णी के भट्टे क्षेत्र से करीब दो से ढाई हजार कांग्रेस के झंडे घरों से उतारे गए हैं. झंडे उतारने की बात पर चिंटू चौकसे आग बबूला हो गए और जीतू यादव के घर के सामने बने मंच से जीतू यादव को चेतावनी दी कि, ऐसी हरकत करने वालों को वह जमीन के 6 फीट नीचे गाड़ देंगे.


बीजेपी नेता जीतू यादव ने किया पलटवार


इस मामले में चिंटू चौकसे ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, दो नंबर विधानसभा में मेरी लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी गुंडागर्दी पर उतर आई है. इधर इस मामले में जीतू यादव का बयान भी सामने आया है. जीतू यादव का कहना है कि, बीजेपी के कार्यकर्ताओं की तरफ घूरने वाले को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा और हम उनकी आंखें निकाल लेंगे. आपको बता दें कि, विधानसभा-2 वही क्षेत्र है जहां कैलाश विजयवर्गी का निवास है और रमेश मेंदोला यहां से विधायक हैं.


रमेश मेंदोला यहां से 70000 से ज्यादा मतों से जीते हैं और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से जीतने का रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया है. इस क्षेत्र में इस बार कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है और चिंतामणि चिंटू चौकसे को टिकट दिया गया है, ताकि वह सीट बीजेपी के हाथ से निकाल कर कांग्रेस को दे सकें.




ये भी पढ़ें-  MP Election 2023: एमपी हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद अब अशोकनगर कलेक्टर की हो सकती है छुट्टी, चुनाव कराने में माना अयोग्य