Congress Digital War Room: मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए एक दूसरे दल पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया एवं डिजिटल चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि आज की तारीख में मध्य प्रदेश के प्रति व्यक्ति पर 40,000 से ज्यादा का कर्जा है, यह कर्ज बढ़ता जा रहा है.
राज्य में कर्ज के बोझ के तले दबे लोगों की औसत आय 1.2 लाख है, जबकि देश की औसतन आय 1.48 लाख है. सरकार ने कर्ज लेकर निवेश नहीं किया, न रोजगार बनाया, न आमदनी बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया. प्रदेश में भ्रष्टाचार बेलगाम है, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां घोटाले नहीं हुए हों. कितनी विडंबना है कि राज्य के 2 करोड़ युवाओं के भविष्य की कोई बात ही नहीं कर रहा. शिवराज सिंह सरकार के 18 सालों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई है.
सुप्रिया ने आगे कहा कि नौकरी न मिलने का सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर निवेश ही नहीं हो रहा. सरकारी नौकरी घोटालों और शिथिलता के चलते भरी नहीं जा रहीं और प्राइवेट क्षेत्र पैसा लगाने को तैयार नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदेश में 18 साल में कोई बड़ी इंडस्ट्री, कोई बड़ी फैक्ट्री, कोई बड़ा उद्योग घराना निवेश क्यों नहीं कर रहा है? भ्रष्टाचार के दलदल में फंसकर शिवराज सरकार ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य को ही ताक पर रखा हुआ है. दूसरी तरफ शिक्षा का बुरा हाल है. भर्ती घोटालों की वजह से स्टूडेंट सुसाइड के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है. सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में वो वादे किए हैं, जिससे प्रदेश की जनता खुशहाल हो, उनका जीवन सुधरे, उन्हें महंगाई और बेरोजगारी से राहत मिले.
कांग्रेस के मीडिया और सोशल मीडिया वॉर रूम का शुभारंभ
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वचन पत्र को जनता तक पहुंचाने के लिए इंदौर में रानी सती गेट स्थित एएम विराज अपार्टमेंट में पार्टी ने सोशल मीडिया डिजिटल एवं मीडिया वॉर रूम बनाया है. इसका शुभारंभ पार्टी की सोशल मीडिया एवं डिजिटल चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत द्वारा किया गया.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा और प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी भाजपा को घेरने 'की तैयारी पूरी कर ली है. भाजपा नेताओं के भाषणों और शिवराज सरकार में हुए कथित घोटालों, भ्रामक प्रचार, और भाजपा के सोशल मीडिया पर किए जाने वाले प्रहार का जवाब देने और अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने के इरादे से कांग्रेस ने ये डिजिटल वॉर रूम शुरू किया है.