Madhya Pradesh Election 2023 News: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ दो हथियार हैं- एक ईडी और दूसरा सीबीआई. ये दो घोड़े पर चलते हैं. एक ईडी का घोड़ा और दूसरा सीबीआई का घोड़ा. मोदी सरकार इसका भरपूर इस्तेमाल कर रही है.


कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे का रविवार (5 नवंबर) शाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करोड़ों का व्यापार हो रहा है. इस पर ईडी और सीबीआई की जांच करवाईए. पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बेमतलब, बिना कारण राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया जा रहा है. लेकिन, आपके ही के मंत्री के बेटे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी कार्रवाई होती है तो हकीकत कहते हैं और जब बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई होती है तो साजिश करार देते हैं.



'पीएम मोदी सिर्फ करते हैं पाखंड'
जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर कार्रवाई को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''ईडी और सीबीआई का ये दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरा है.''  जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि कि प्रधानमंत्री मोदी प्रतिशोध की राजनीति पर विश्वास रखते हैं. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ पाखंड करते हैं. वह एक साल तक लगातार रेवड़ी-रेवड़ी कह कर आलोचना करते रहे, लेकिन अचानक ही ये रेवड़ी नहीं मोदी की गारंटी बन गई. आज ये मोदी की गारंटी तो ठीक है, लेकिन उनके पाखंड की कोई सीमा नहीं है.


'मोदी सरकार योजनाओं का रीब्रांडिंग में माहिर'
मोदी सरकार पर योजनाओं को कॉपी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि केन्द्र की मौजूदा मोदी सरकार का योजनाओं की री-ब्रांडिंग, री-पॉलिशिंग, री-नेम करने में उनका कोई तोड़ नहीं है. राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम के तहत 80 करोड़ की आबादी को अगले 5 साल मुफ्त राशन देने का ऐलान करने वाले पीएम मोदी ने 2006 में बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री इसका पुरजोर विरोध किया था. यही नहीं कांग्रेस की निर्मल भारत योजना को स्वच्छ भारत करने वालों ने कई योजनाओं को कॉपी कर श्रेय लिया है.


'प्रदेश की जनता में है अंडर करेंट'
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रदेश की जनता में अंडर करेंट है. लोग परिवर्तन चाहते हैं. उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर कहा कि राजनीति में अब गारंटी शब्द ज्यादा चलन में है. हमने इसका इस्तेमाल कर्नाटक में किया और सफल रहे. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस वचन में गारंटी दी गई है महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश में 18 साल सरकार चलाने वालों ने प्रदेश को कहां से कहां पहुंचा दिया? महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार में प्रदेश नम्बर वन है. वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहाल हैं.


जयराम रमेश ने इंडिया गठबंधन पर क्या कहा?
इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की नाराजगी के सवाल पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है. राज्यों के चुनावों के लिए नहीं. राज्यों के चुनावों के लिए सभी शामिल दलों को अधिकार है कि वे अपने हिसाब से चुनाव को देखें.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: शिवराज के सीहोर में कांग्रेस-बीजेपी के बीच रार! सुदेश राय ने इशारों में लगाए आरोप तो सक्सेना ने यूं किया पलटवार