MP Elections 2023: चुनावी साल में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में एक साथ सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करने जा रही है. महाकाल लोक (Mahakal Lok) घोटाले और सतपुड़ा भवन में आगजनी को लेकर कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) मंडला में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे.
बता दें, साल 2018 के विधानसभा चुनावों में सत्ता पर काबिज होने वाली कांग्रेस 2023 में भी फिर से सत्ता हथियाना चाहती है. इसे लेकर कांग्रेस अब मध्य प्रदेश के सभी जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है. कांग्रेस के प्लान के अनुसार प्रदेश के सभी 52 जिलों में शनिवार 24 जून को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस आलाकमान ने सभी विंग सदस्यों से शामिल होने की बात कही है.
इन मुद्दों पर होगा एमपी कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस द्वारा उज्जैन के महाकाल लोक घोटाले और सतपुड़ा भवन में आगजनी सहित अन्य भ्रष्टाचार के मुद्दों पर शनिवार 24 जून को प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदेश के सभी 52 जिलों में आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंडला में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होंगे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दतिया, सुरेश पचौरी भोपाल, जेपी अग्रवाल ग्वालियर और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह उज्जैन में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे.
सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में यहां होगा कांग्रेस का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के जिला मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के अनुसार महाकाल लोक निर्माण में हुए भ्रष्टाचार, सतपुड़ा भवन आगजनी में दोषियों पर कार्रवाई की मांग, मंहगाई, बेरोजगारी, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जिला कांग्रेस एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है.
धरना प्रदर्शन कोतवाली चौराहे पर 11.00 बजे से शुरू होगा. कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठन, जिला कांग्रेस कमेटी, सेवादलए महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आमजन से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: MP News: 24 साल के इस गंभीर बीमारी से मुक्त हो जाएगा भारत, PM मोदी मध्य प्रदेश से करेंगे अभियान की शुरुआत