Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस (Congress)  कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने पन्ना में आयोजित आमसभा में कहा कि वो भगवान हनुमान के भक्त हैं. दरअसल, कमलनाथ ने जनसमुदाय को ये इसलिए कहा क्योंकि पीसीसी चीफ सोमवार को बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने पन्ना में शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'अजय गढ़ पन्ना एक प्राचीन शहर है, मंदिरों का शहर है, मैं इस पुण्य भूमि को प्रणाम करता हूं. मैं अभी बागेश्वर धाम गया था. मैं हनुमान जी का भक्त हूं. मैं बागेश्वर हनुमान जी का आशीर्वाद लेने गया था.'


वहीं कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शात्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. छत्तीगढ़ के कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि वो अपनी शक्तियों को साबित करके दिखाएं. इसके बाद छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने भी कहा था कि वो अगर अपनी शक्तियों को साबित कर देते हैं तो वो राजनीति छोड़ देंगे. वहीं अगर वो नहीं कर पाते हैं तो वो बाबागिरी छोड़ दें, लेकिन अब मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने है तो कांग्रेस के नेता बागेश्वर धाम में मत्था टेक रहे हैं. 


शिवराज सरकार ने सिर्फ मंहगाई दी- कमलनाथ
वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 215 महीनों से बीजेपी की सरकार है. 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन अभी आपने प्रदेश को क्या दिया. अगर शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिया है तो महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, घर-घर में दारु दी, माफिया राज दिया और आज यह लोग विकास यात्रा निकालने चले हैं. शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग करके आज विकास यात्रा निकाल रहे हैं. अगर इनका लंबा चौड़ा कार्यकाल सफल हुआ होता तो आज इन्हें शासकीय संसाधनों का उपयोग करके विकास यात्रा नहीं निकालने पड़ती. 



ये भी पढ़ें-


G20 Summit: 'हमने दुनिया को गेहूं भेजा, लेकिन अब हमारे देश को जरूरत...', G-20 समिट में बोले CM शिवराज