MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं की जुबानी जंग और भी तल्ख होती नजर आ रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों की तरफ से बयानबाजी की जा रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीस चीफ कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के सत्ता में वापसी के दावे पर पलटवार किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा. 


कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा, "शिवराज जी, सुना है, आप जनता से कह रहे हैं कि चुनाव के बाद आप फिर से आने वाले हैं. सबको पता है कि हां, आप आने वाले हैं, लेकिन विपक्ष में. मध्यप्रदेश के सम्मानित नागरिकों ने आपको 2018 में भी विपक्ष में ही भेजा था. आप खरीद-फरोख्त की कुर्सी पर बैठे हैं. जनता आपको सही जगह पहुंचाने वाली है. वह भी इस तरह कि जनादेश को धनादेश से खरीदने के बारे में आप और आपकी पार्टी सोच भी ना सके."


सीएम शिवराज ने किया था जीत का दावा
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार दावा कर चुके हैं कि इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत हासिल करेगी. वहीं सीएम के इस दावे को लेकर कांग्रेस के कई नेता उनपर हमलावर हैं.


बताया था शिलान्यास मंत्री
इससे पहले कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं पर उन्हें शिलान्यास मंत्री की संज्ञा दी थी. कमलनाथ ने तंज कसा है कि वे हर 10 माह में एक लाख रोजगार देने की घोषणा करते हैं. कमलनाथ ने आगे कहा कि शिवराज सरकार ने प्रदेश को महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया और माताओं-बहनों को उत्पीड़न दिया. कांग्रेस की सरकार बनने पर बड़वानी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी, सड़कें भी मिलेंगी, पानी भी मिलेगा और नहरें भी बनेंगी.


ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: कमलनाथ ने MP पुलिस को दी चेतावनी, बोले- 'वर्दी की इज्जत करना सीख लें वरना...'