MP Election 2023: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress Leader Acharya Pramod Krishnam) के बयान से चुनावी राज्यों में सियासी पारा चढ़ गया है. एक ओर जहां प्रमोद कृष्णम के बयान पर बीजेपी लगातार हमलवार होते दिख रही है. दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. इस बीच रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने प्रमोद कृष्णम पर निशाना साधते हुए कहा कि, आपको ऐसे महत्वहीन लोगों को छोड़ देना चाहिए. बता दें कि, सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही.


दरअसल, कांग्रेस की तरफ से दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि, कांग्रेस पार्टी में कुछ बड़े नेता ऐसे हैं जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ कांग्रेसी ऐसे नेता हैं, जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं बल्कि भगवान राम से भी नफरत है. इसके साथ ही आचार्य ने कहा, सारी दुनिया जानती है कि राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए हुए प्रयास हुए, जिससे सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. अब ये जो सवाल है कि कौन भगवान राम से नफरत करता है या कौन उनसे प्रेम करता है या राम के प्रति श्रद्धा रखता है, तो मुझे नहीं लगता कि इस रहस्य पर कोई पर्दा पड़ा हुआ है.






प्रचार न करने पर बोले आचार्य कृष्णम


वहीं चुनावी राज्यों में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार न करने के सवाल पर कहा कि, नाराजगी का कोई सवाल ही नहीं है. हो सकता है आलाकमान को मेरी जरूरत न हो और हो सकता है उन्हें एक हिंदू धर्मगुरू को स्टार प्रचारक नियुक्त करने के मकसद में कुछ खामी नजर आती है. इसलिए मुझे चुनाव प्रचार के मैदान में नहीं उतारा गया.



ये भी पढ़ें-  MP Election 2023: एमपी हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद अब अशोकनगर कलेक्टर की हो सकती है छुट्टी, चुनाव कराने में माना अयोग्य