Congress On PM Modi: राजधानी भोपाल के जम्बेरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अब पीएम मोदी के बयानों पर कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे भाषण के दौरान बीजेपी और शिवराज का नाम नहीं लिया है. सज्जन वर्मा के अलावा भी कांग्रेस के मीडिया संघ अध्यक्ष केके मिश्रा, हफीज अब्बास ने भी पीएम मोदी के भाषण पर पलटवार किया है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा ''इस देश का दुर्भाग्य है कांग्रेस के समय देश का उद्योगपति व्यावसायिक प्रतिष्ठान हमारे देश के प्रधानमंत्री के लिए काम करते थे यह पहला मौका है एक प्रधानमंत्री उद्योगपति और व्यापारियों के लिए काम कर रहे हैं. इससे पता लगा लो इनका रिमोट कंट्रोल अर्बन नक्सल के पास है.''
'कर्नाटक में निकल गया''
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कर्नाटक की जनता पहले ही बता चुकी है. कर्नाटक की जनता ने कहा कि मैं नहीं चलेगा यहां उल्टे पैर वापस कर दिया. सज्जन वर्मा बोले कि मध्य प्रदेश की राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता ने मन बना लिया है.
धर्म के नाम पर बांटने वाले स्वीकार नहीं
सज्जन वर्मा ने कहा कि सत्ता की लोलुपता नहीं चलेगी यहां तो निर्माण और विकास की बात करना पड़ेगी. धर्म जाति मजहब में हिंदू मुस्लिम मस्जिद करके देश को बांटने वाले लोग आप अब स्वीकार नहीं होंगे. सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे भाषण में ना एक बार बीजेपी का नाम लिया ना शिवराज चौहान का, सिर्फ मैं मैं करते रहे प्रधानमंत्री.
कांग्रेस के मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'राजनीतिक अहंकार' है. केके मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में 18 साल की सरकार में अरबों के रुपए के घोटाले हुए हैं, पीएम मोदी ने उन पर एक भी शब्द क्यों नहीं बोला. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा ''इतना अहंकार कि हमारे गठबंधन को घमंडिया कह रहे हैं. इतना अहंकार की कह रहे हैं कि 50 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.
बीजेपी के हाथ से निकल गया मध्य प्रदेश
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा '' प्रधानमंत्री जानते हैं कि मध्य प्रदेश हाथ से निकल गया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसलिए इतना कोसना कांग्रेस को किया जा रहा था.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा नाकाम और असफल हुई है. मोदी जी के आने के बाद से देश में बैरोजगारी बढ़ गई है, व्यापार ठप्प हो गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने इतना कर्जा ले लिया है कि उनसे पहले जितने तमाम मुख्यमंत्रियों ने कर्जा लिया था, उससे भी कई गुना ज्यादा कर्जा ले लिया है.''
ये भी पढ़ें: MP News: 'भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा...', खंडवा में धीरेंद्र शास्त्री ने किया हिंदू राष्ट्र का आह्वान