MP Election 2023 Date: मध्य प्रदेश की राजनगर विधानसभा सीट पर चुनावी हिंसा में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की मौत पर राजनीति गरमाती जा रही है. हत्या के आरोपी बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मृतक का पार्थिव शरीर लेकर खजुराहो थाना में धरना देने पहुंचे. इस घटना को लेकर छतरपुर जिले में भारी गहमागहमी का माहौल है. खजुराहो थाने में अरविंद पटेरिया और उनके 21 साथियों के ऊपर शुक्रवार को धारा 302 और 307 का मामला दर्ज कर लिया गया था.


दरअसल, मध्य प्रदेश की राजनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा व भारतीय जनता पार्टी से अरविंद पटेरिया चुनाव मैदान में हैं. शुक्रवार तड़के 4 बजे के आसपास दोनों में टकराव हो गया. इसी दौरान खजुराहो से कांग्रेसी पार्षद सलमान खान की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. इस मामले में बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.



पार्षद सलमान की मौत की खबर लगते ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार (18 नवम्बर) को खजुराहो पहुंच गए. उन्होंने मृतक के परिजन से घर पहुंच कर मुलाकात की. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह वही पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक हत्या के आरोपी अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक वह यहां से नहीं जाएंगे.


जब प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अरविंद पटेरिया की तुरंत गिरफ्तारी की बात नहीं मानी तो देर शाम मृतक सलमान का शव लेकर वे खजुराहो थाने पहुंच गए और वही कार्यकर्ताओं के साथ धरना देना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी दिव्या सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए दी.


दिग्विजय सिंह ने कहा "कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान के पार्थिव शरीर के साथ छतरपुर के तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों और हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ हम खजुराहो थाने पर बैठे हैं. 5 घंटे तक हमने पुलिस से निवेदन किया कि आरोपियों पर कार्रवाई करें लेकिन पुलिस FIR के बावजूद कुछ नहीं कर रही है. यहां तक कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी नहीं ले रही. आरोपियों की कारें तक ज़ब्त करने का साहस नहीं कर पा रही है. पीड़ित परिवार सलमान के पार्थिव शरीर को बिना कार्रवाई दफ़नाने के लिए तैयार नहीं है. इंसाफ़ के लिए हम सबको थाने पर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. मेरी प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि खजुराहो में अपने कार्यकर्ता पर हुए इस अत्याचार के खिलाफ एकजुट हों. आप जहां हैं वहीं से अपनी आवाज़ बुलंद करें और अन्याय के खिलाफ चंद दिनों के लिए बची भाजपा शासित सरकार को मजबूर करें कि वे हमारे कार्यकर्ताओं के साथ इंसाफ़ करे."


Rajasthan Elections 2023: 'गहलोत पूरा खजाना गरीबों पर लुटा रहे हैं', पीएम मोदी के बयान पर क्या बोल गए खरगे?