MP Election 2023: क्या सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है कांग्रेस? इंदौर में रामायण दिखाकर भरे जा रहे नारी सम्मान योजना के फॉर्म
MP Elections 2023: कांग्रेस न सिर्फ महिलाओं से नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवा रही है बल्कि जनता को रिझाने के लिए पार्टी नेता बकायदा रामायण का सहारा ले रहे हैं.
MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलती नजर आ रही है. अबकी बार 150 पार का दम भरने वाली पार्टी का सॉफ्ट हिंदुत्व पर कुछ ज्यादा ही जोर नजर आ रहा है. शायद तभी पार्टी अब नारी सम्मान योजना के लिए शिविर लगाकर फॉर्म भरवा रही है.
सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ कांग्रेस
फॉर्म भरवाना यहां खबर नहीं है बल्कि खबर ये है कि यहां महिलाओं को न केवल फॉर्म भरवाया जा रहा है बल्कि जनता को रिझाने के लिए पार्टी नेताओं ने बकायदा रामायण का सहारा लिया है. पार्टी नेता चाहते हैं कि महिलाएं जब तक यहां बैठे धार्मिक ग्रंथ और पुराणों का भक्तिरस पान करें. यानि पार्टी राम-हनुमान के बूते अपने पैर अंगद की भांति जमाने का प्रयास कर रही है.
नारी सम्मान योजना को लेकर कांग्रेसियों की कवायद लगातार जारी है. विधानसभा चार की गुरुनानक कॉलोनी में फॉर्म भरने के लिए कांग्रेस सॉफ्ट हिन्दुत्त्व की रह पर है. यहां आयोजित नारी सम्मान योजना के लिए विशेष शिविर लगाया गया. मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. उसी को लेकर तैयारियां कर रही है. एक और बीजेपी द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपये बहनों को दिए जा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस द्वारा की घोषणा की गई है की जैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे, वहीं 500 रुपये में गैस सिलेंडर भी दिया जायेगा.
किया जा रहा रामायण का प्रसारण
इसी को लेकर इंदौर शहर में नारी सम्मान योजना के तहत फॉर्म भरने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके चलते विधानसभा चुनाव में नारी सम्मान योजना के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें महिलाओं के फॉर्म भराए गए और एलईडी के माध्यम से रामायण का प्रसारण किया गया.
'कांग्रेस जो कहती है करती है'
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कांग्रेस जो बोलती है कार्य करती है. अब चुनाव आ रहे हैं तो बीजेपी द्वारा चार महीने पहले योजना लाई जा रही है. 5 साल से बीजेपी कोई याद नहीं आया, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी. कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने के पहले तैयारी पूरी कर ली गई है और कमलनाथ का मैनेजमेंट महिलाओं को 1500 प्रतिमाह हर 500 में गैस की जरूर मिलेगी.
इंदौर की विधानसभा चार को बीजेपी की अयोध्या भी कहा जाता है. यहां से पूर्व महापौर और मौजूदा भाजपा विधायक मालिनी गौड़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस विधानसभा को बीजेपी का गढ़ भी कहा जा सकता है. ऐसे में कांग्रेस को यहां से जीतने के लिए बडे़ पैमाने पर तैयारी करना होगी, अन्यथा हर बार की तरह इस बार भी मुकाबले में हार नसीब हो तो कोई बड़ी बात नही है.
ये भी पढ़ें
MP Politics: विपक्षी नेताओं की एकता पर CM शिवराज का निशाना, कहा- 'कार्रवाई के डर से हो रहे इकट्ठा'