MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) 'मिशन-150' का टास्क पूरा करने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रही है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) में बीजेपी ( BJP) का 'बजरंग बली' दांव फेल होने के बाद कांग्रेस ने धर्म के मोर्चे पर उसे चुनौती देने की योजना बनाई है. कांग्रेस मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड का पाठ करने जा रही है. 


कांग्रेस की धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में 108 सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. इसके साथ ही बड़े शहरों औऱ कस्बों में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा. कई विधानसभा क्षेत्रों में इसके अलावा शिवपुराण और रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जाएगा. हर हफ्ते मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा, जिसमें मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि से लेकर विधानसभा सीट के दावेदार भी शामिल होंगे. 


230 विधानसभा में होगा सुंदरकांड का पाठ
यहां बताते चलें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में सत्ता प्राप्त करने के लिए जोर लगा रही है. पार्टी के नेशनल लीडर राहुल गांधी ने 'मिशन-150' का टास्क यानी 150 सीट जीतने का लक्ष्य राज्य नेतृत्व को दे दिया है. राहुल गांधी के एमपी में 150 सीटें जीतने के दावे ने भी पार्टी में नया जोश भर दिया है. इसी के चलते मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धर्म के मोर्चे पर भी बीजेपी को घेरने की विशेष रणनीति तैयार की है. प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा इसी रणनीति का हिस्सा है. 


अब तक 30 से ज्यादा धार्मिक आयोजन
दरअसल,दो साल पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा गोस्वामी का कहना है कि उन्होंने कहा कि पहली बार किसी राजनीतिक दल ने धर्म को इंगित करते हुए किसी प्रकोष्ठ का गठन किया था. इसके अंतर्गत दो साल में करीब 30 से ज्यादा बड़े धार्मिक आयोजन किए गए हैं. अभी तक भागवत कथा, रासलीला और शिवपुराण जैसे आयोजन किए जा चुके हैं. 


कमलनाथ है बजरंगबली के भक्त
यहां बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ खुद को सबसे बड़े हनुमान भक्त बताते हैं. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा में बजरंगबली की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की है. तीज त्योहार पर कमलनाथ की बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हुए तस्वीरें भी सामने आती है.उन्हें मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व का चेहरा भी माना जाता है.


यह भी पढ़ें: MP Election: मध्य प्रदेश की 34 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के लिए खतरा बन सकती है AAP, जानें- कैसे