Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश के दोनों ही दलों द्वारा प्रतिदिन पत्रकारवार्ता का दौर जारी है. पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. शनिवार (4 नवंबर) को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने एक पत्रकार वार्ता आयोजित की.


राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका तो सीधा सा ट्रेंड है कि क्यों करें किसानों का कर्जा माफ, हम तो जीतते हैं अपने आप. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में डेढ़ साल का पीरियड छोड़ दें, तो लगातार इनकी पार्टी की सरकार बनती चली आ रही है. पिछले चुनाव में जनता ने सरकार बदल दी थी, लेकिन इन्होंने छल कर जबरदस्त अपनी सरकार फिर जनता पर थोप दी. 


'अब जनता छल करने का नहीं देगी मौका'
कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि इस बार जनता इतना बहुमत देगी कि डेढ़ सौ सीटों का आंकड़ा पार करेंगे. हम इस बार इनको इतना मौका नहीं देंगे कि ये तोड़ फोड़ कर सके. ये इतने घबरा गए हैं कि रेबड़ी की तरह योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''ये सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं. ये धनबल से सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. इसलिए इस बार मध्य प्रदेश की जनता ने यह ठाना है कि कांग्रेस को इतना बहुमत देंगे कि दोबारा ये इस तरह की हरकत नहीं कर सके. ये सत्ता से बहुत दूर रह जाएंगे.''  


'खाद के लिए किसान परेशान'
राजीव शुक्ला ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में किसान परेशान हैं, खाद के लिए किसान लंबी लंबी कतारों में लगे हैं बावजूद उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है. खाद के लिए किसान त्राही त्राही कर रहा है. उन्होंन कहा कि मध्य प्रदेश में हर साल खाद की किल्लत होती है, इस किल्लत की मुख्य वजह यह है कि ये सरकार बीजेपी नेताओं को दुकानें सौंप देती है. बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि ये बीजेपी वाले अपने फायदे के लिए खाली कालाबाजारी करते हैं. 


'पहले जुमला दो और भूल जाओ'
मध्य प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए राजेश शुक्ला ने कहा कि बीजेपी के लोग किसानों को छलने का काम करते हैं. कांग्रेस की सरकार आई और किसानों का कर्ज माफ किया, लेकिन ये किसानों का कर्ज माफ नहीं करते, क्योंकि इनका तो सीधा सा ट्रेंड है. क्यों करें कर्ज माफ? हम तो जीतते  हैं अपने आप. उन्होंने कहा कि वे दावा करते हैं हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे. इन्होंने तो ठान लिया है कि चुनाव से पहले जुमला दो, बाद में भूल जाओ.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, बोले- 'बीजेपी के पास डबल इंजन की सरकार, उनके पास तो...'