MP Election 2023: कांग्रेस ने इस सीट पर अभी तक नहीं किया प्रत्याशी का एलान, हाईकोर्ट के फैसला का इंतजार, जानें- पूरा मामला
MP Election News: कांग्रेस पार्टी जाति समीकरण को देखते हुए निशा बांगरे को बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को अपना उम्मीदवार बनाना चाह रही है.
MP Assembly Elections 2023: छतरपुर (Chhatarpur) जिले की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Nisha Bangre) के लिए कांग्रेस (Congress) ने आमला सीट पर प्रत्याशी की घोषणा होल्ड पर रख दी है. इसके अलावा 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए कांग्रेस ने अपने 229 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में निर्वाचन अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इसके बाद जिन्हें नॉमिनेशन करना है, वे 21 तारीख से ही नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. दरअसल, छतरपुर जिले की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन शिवराज सरकार उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही है.
अपने इस्तीफे को मंजूर करवाने के लिए निशा ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के साथ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा भी खटखटाया है. कांग्रेस पार्टी जाति समीकरण को देखते हुए निशा बांगरे को बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाना चाह रही है. आमला विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आती है. साल 2018 में अमला में भारतीय जनता पार्टी के डॉ योगेश पांडगर ने कांग्रेस के मनोज माल्वे को तकरीबन 19 हजार वोटों के अंतर से हराया था.
निशा बांगरे को मैदान में उतारना चाह रही कांग्रेस
डॉ योगेश पांडगर को 73 हजार 481 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के मनोज माल्वे को 54 हजार 284 वोट ही हासिल हुए थे. कांग्रेस इस बार नए चेहरे के रूप में निशा बांगरे को मैदान में उतारना चाह रही है, लेकिन अभी उनके इस्तीफा का पेंच मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में फंसा हुआ है. निशा बांगरे की ओर से कोर्ट में पैरवी करने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा का मानना है कि एक-दो दिन में इस मामले में फैसला आ जाएगा. कोर्ट का फैसला आने के बाद ही कांग्रेस आमला विधानसभा सीट पर अपने अंतिम उम्मीदवार की घोषणा करेगी.