MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक सौदेबाजी का दौर शुरू हो चुका है. टिकट को लेकर अब दल बदलने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी बीजेपी को झटका दे सकते हैं. इसके लिए 6 मई का इंतजार किया जा रहा है. गौरतलब है कि कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे पिछले लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. दरअसल, हाटपिपलिया सीट से पूर्व मंत्री दीपक जोशी की दावेदारी है, लेकिन इस सीट से बीजेपी मनोज चौधरी को अपना उम्मीदवार बना सकती है. इसी के चलते दीपक जोशी की टिकट मिलने की राह आसान दिखाई नहीं दे रही. 


माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी 6 मई तक फैसला कर सकते हैं कि वे बीजेपी के साथ रहेंगे या फिर दल बदल कर कांग्रेस का दामन थामेंगे. अभी पूरी तरीके से तस्वीर स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन राजनीति के जानकारों की मानें तो 6 मई को दीपक जोशी बीजेपी को झटका दे सकते हैं. 


क्यों बन गए ऐसे हालात?
जब से भारतीय जनता पार्टी का उदय हुआ है, तब से जोशी परिवार बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिए काम करता आया है. लेकिन पिछले कुछ साल में पूरी तस्वीर बदल गई. दरअसल, मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार गिराकर बीजेपी का दामन थामा तो उनके कट्टर समर्थक मनोज चौधरी भी बीजेपी में शामिल हो गए.


मनोज चौधरी हाटपिपलिया सीट से कांग्रेस के विधायक थे जो कि वर्तमान में इसी सीट से बीजेपी विधायक हैं. इस बार भी बीजेपी मनोज चौधरी पर ही भरोसा करेगी. इसी वजह से दीपक जोशी का पत्ता कट जाएगा. दीपक जोशी के लिए यह चुनाव अपने राजनीतिक जीवन को बचाए रखने का बड़ा मौका है, जिसे वे खोना नहीं चाहते. इसीलिए वे कांग्रेस पर भरोसा कर सकते हैं. 


प्रत्याशी के साथ बदल जाएगी विचारधारा?
विधानसभा चुनाव के पहले एक बड़ा सवाल जनता के बीच उठ रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियों की अपनी विचारधारा है. कांग्रेस छोड़कर कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए, जबकि बीजेपी के कई नेता पाला बदलने की फिराक में हैं. ऐसे में क्या उनकी विचारधारा भी बदल पाएगी? देवास जिले में टिकटों को लेकर अभी से घमासान मचा हुआ है. अगर मनोज चौधरी को बीजेपी से मैदान में उतारा जाता है, तो उनके सामने पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं. ऐसी स्थिति में सब कुछ उलट जाएगा. 


जो कल तक कांग्रेस का दामन थाम कर हाथ के पंजे पर चुनाव लड़ रहे थे, अब कमल का फूल खिलाने की कोशिश करेंगे. जबकि पीढ़ी दर पीढ़ी कमल का फूल खिलाने वाले दीपक जोशी अब हाथ के पंजे के जरिए विधानसभा पहुंचने की कोशिश करेंगे. हालांकि, यह सब कुछ भविष्य के गर्त में छिपा है. 


यह भी पढ़ें: MP Elections: चुनाव के लिए कांग्रेस का स्टार फेस होंगी प्रियंका गांधी, अभी से शुरू हुई रैली और रोड शो की तैयारी