MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने ईडी (Enforcement Directorate) और आईटी की छापेमारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में ईडी और आईटी की छापामार कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि कांग्रेस के नेताओं पर कार्रवाई की सुगबुगाहट तेज हो रही है. इस मामले में उनके आरोपों का जवाब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने दे दिया है.


दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से यह सूचना मिल रही है कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेताओं के यहां इनकम टैक्स और ईडी के छापे पड़ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में आईटी और ईडी के नए दफ्तर खोले जा रहे हैं. नए अफसरों की तैनाती भी की जा रही है. इस पूरे मामले को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आगामी चुनाव से जोड़कर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है.  उन्होंने कहा "पिछले कई सालों से बीजेपी सत्ता में है. ऐसी स्थिति में बीजेपी के मंत्रियों और उनके करीबियों के यहां छापामार कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस पिछले 18 सालों से विपक्ष में है, लेकिन मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई की आशंकाएं जताई जा रही हैं. उन्होंने कहा सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर कांग्रेस के नेताओं को दबाने की कोशिश की जा सकती है."


वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि जो गलत है उसे हमेशा छापे और अन्य कार्रवाई का डर रहता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई हुई है. इसी वजह से कांग्रेस के नेता घबराहट में है. उन्होंने कहा कि जब किसी ने कुछ गलत नहीं किया है तो उसे किस बात का डर है ? यदि कोई जांच होती है तो हो जाने देनी चाहिए. पहले से इतना भयभीत होना दाल में काला होने का प्रतीक है.


MP News: जबलपुर में वोटर आईडी बनाने के एवज में मांगी जा रही रिश्वत, लोकायुक्त ने बीएलओ को दबोच