MP: रोजगार के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह ने BJP को घेरा, कहा- 'युवा कर रहे पलायन, घरों में लटक रहे हैं ताले'
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यह दावा किया है कि चार गांवों के सौ घरों में ताले लगे हुए हैं और उसकी वजह राज्य में रोजगार के अवसर की कमी है.
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले रोजगार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने शिवराज सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि रोजगार की तलाश में तो बेरोजगारों ने पलायन कर लिया है. अब उनके घरों पर ताले लटके हैं. इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार उन सीटों पर भ्रमण कर रहे हैं, जहां पर बीजेपी की हमेशा से जीत होती है.
दिग्विजय सिंह सभी विधानसभा सीटों पर पत्रकार वार्ता कर स्थानीय मुद्दों पर बीजेपी को कटघरे में भी खड़ा कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने एक और गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि विदिशा के चार गांव में 100 घरों में इसलिए ताले लटके हुए हैं क्योंकि उन परिवार के युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर चुके हैं. दिग्विजय सिंह के आरोप के बाद सियासत गरमा गई है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री जी आप कितना झूठ बोलते हैं क्योंकि मध्य प्रदेश में आप प्रतिवर्ष '100000 लोगों को रोजगार देने की बात कर रहे हैं जबकि विदिशा में 4 गांव के 100 बेरोजगार युवक रोजगार की तलाश में पलायन कर चुके हैं. '
दिग्विजय ने सीएम को विदिशा संसदीय क्षेत्र से संबंध की दिलाई याद
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस बात का भी जिक्र किया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान का विदिशा से नजदीकी संबंध है. उन्होंने लिखा है कि विदिशा में सांसद भी बीजेपी के हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद विदिशा से सांसद रह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से लोकसभा का चुनाव लड़ा थी. इस लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज भी सांसद रह चुकी हैं.
गांव का नाम लिखने से बचे दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चार गांव में ताले लगने का दावा तो किया लेकिन गांवों के नाम नहीं बताए. वहीं, उनके आरोपों को बीजेपी ने झूठा करार दिया है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस का काम शुरू से झूठ और फरेब की राजनीति करना है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार में रोजगार के नए साधन लगातार उपलब्ध हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP Politics: 'ये तो अभी ट्रेलर है जनता दुखी है...' कमलनाथ का बीजेपी पर हमला