MP Election 2023 News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ इस टिप्पणी के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की कि यदि राज्य में बीजेपी के अलावा कोई अन्य पार्टी चुनाव जीतती है तो पाकिस्तान में जश्न मनेगा. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान अभी चल रहा है. शुक्रवार सुबह नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा कोई भी पार्टी चुनाव जीतती है तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग देश की सेवा करना चाहते हैं उन्हें बीजेपी को वोट देना चाहिए.


दिग्विजय सिंह ने कहा, 'यह एक भड़काऊ बयान है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को उन्हें तुरंत नोटिस देना चाहिए.'


पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ऐसे बयान देना मिश्रा की आदत है. यह कहते हुए कि मिश्रा के खिलाफ चुनाव संबंधी एक मामला अदालत में लंबित है, सिंह ने कहा कि मंत्री जिस तरह का आचरण कर रहे हैं उसे देखते हुए उन्हें चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं है.


इससे पहले दतिया में पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने कहा, ''अगर कोई और पार्टी जीतेगी तो जश्न पाकिस्तान में मनाया जाएगा इसलिए राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) का बटन दबाना जरूरी है, '' इससे सीमा पर सेना मजबूत होगी.”


उन्होंने कहा कि बीजेपी के चुनाव चिह्न का बटन दबाने से मुफ्त राशन, घर, शौचालय, कोरोना के टीके, देश में शांति और सुरक्षा, वंदे भारत ट्रेन समेत अन्य सुविधाएं मिलती हैं. मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: सत्ता पाने के लिए वादों की बौछार, दोनों पार्टियों ने किया महिलाओं पर फोकस