Madhya Pradesh Election 2023: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh ) ने भी एक लाख 11 हजार रुपये का चंदा दिया है. यह बात उन्होंने एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की इछावर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्वीकारी है. जनसभा के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, चुनाव आया तो ये हिन्दू-मुस्लिम की बात करने लगे हैं, चुनाव आया तो ये राम मंदिर की बात करने लगे हैं.
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि, राम मंदिर के लिए हमने भी चंदा दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने 1 लाख रुपए चंदा दिया, मैंने 1 लाख 11 हजार रुपये चंदा दिया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि, पहले इन्होंने हिन्दू मुसलमान को बांटा, अब कहते हैं कि कांग्रेसी भगवान श्री राम को नहीं मानते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, अरे मुझे नाम तो बताओ कौन सा कांग्रेसी भगवान श्री राम को नहीं मानता.
'इनसे बड़ा झूठा कोई आपको नहीं मिलेगा'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि, केवल लोगों को बांटना, भगवान और नफरत फैलाना और झूठ बोलना. मैं कहता हूं कि, इनसे बड़ा झूठा कोई आपको नहीं मिलेगा. ये हर चीज में झूठ बोलते हैं. इसलिए साथियों ज्यादा समय नहीं बचा है, कल दीपावली है आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, लेकिन हमारी राजनीतिक दीपावली तो तीन दिसंबर को ही मनेगी, जिस दिन कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
बीजेपी के शिवराज तो कांग्रेस के दिग्विजय सिंह की सभा
बता दें कि, इछावर विधानसभा अब तक बीजेपी का गढ़ रहा है. यहां से करण सिंह वर्मा सात बार विधायक रहे हैं, हालांकि 2013 में उनकी जीत का क्रम टूट गया था. 2018 में फिर से विधायक बने. इस बार भी बीजेपी की ओर से करण सिंह वर्मा 9वीं बार प्रत्याशी हैं, जबकि कांग्रेस की और से तीसरी बार शैलेन्द्र पटेल प्रत्याशी हैं. दोनों ही प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. स्टार प्रचारक भी दोनों ही प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर चुके हैं. करण सिंह वर्मा के लिए जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा संबोधित की थी. वहीं अब शैलेन्द्र पटेल के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सभा संबोधित कर कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील की है.