MP Election 2023: चुनावी साल में गरीबों के दरवाजों पर दस्तक दे रहे सीएम-पूर्व सीएम, लोगों से पूछ रहे हालचाल, पत्तों पर कर रहे भोजन
MP Assembly Elections 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गरीबों की कुटिया पर जाकर उनसे बातचीत कर रहे हैं और उनके साथ बैठकर पारंपरिक भोजन करते दिख रहे हैं.
![MP Election 2023: चुनावी साल में गरीबों के दरवाजों पर दस्तक दे रहे सीएम-पूर्व सीएम, लोगों से पूछ रहे हालचाल, पत्तों पर कर रहे भोजन MP Assembly Elections 2023 Digvijaya Singh Shivraj Singh Chouhan Visit Poor Families from door to Door ANN MP Election 2023: चुनावी साल में गरीबों के दरवाजों पर दस्तक दे रहे सीएम-पूर्व सीएम, लोगों से पूछ रहे हालचाल, पत्तों पर कर रहे भोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/55265fad1580f39dd083378c81068e2d1686542203790584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election 2023: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में गरीब की कुटिया के भी भाग्य खुल रहे हैं. चुनावी साल में गरीबों के मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री-पूर्व मुख्यमंत्री सहित राज घरानों के राजा महाराजा दस्तक दे रहे हैं. इतना ही नहीं, जनप्रतिनिधि गरीब की कुटिया में पहुंचकर उनके हाल-चाल जान रहे हैं. साथ ही उनके साथ पारम्परिक भोजन कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है. बीते दिन जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) गलियों-गलियों में जाकर 'लाडली बहनों' के घर पहुंच रहे थे और उन्हें स्वीकृति पत्र वितरित कर रहे थे. वहीं, शनिवार को राद्यौगढ़ राजघराने के राजा और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) रायसेन जिले में एक आदिवासी के घर पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री ने घर-घर जाकर वितरित किए स्वीकृति पत्र
बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दिनों बालाघाट पहुंचे थे. बालाघाट जिले के मलांजखण्ड के वार्ड क्रमांक 7 पौनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना की हितग्राही संतोषी गहरवार, पुष्पा गहरवार, पुष्पा वासुदेवे, किरण मुकुटधारी, देवकी मरकाम, ज्योति राठौर एवं सुकवती धुर्वे के घर जाकर उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों से कहा कि अब हर माह 1000 रुपये उनके खाते में आएंगे. एक साल में 12 हजार रुपये मिलेंगे.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान हितग्राही महिलाओं से उनके परिवार बच्चों और उनकी आजीविका की जानकारी ली. मुख्यमंत्री के घर पधारने पर निर्धन महिलाएं बड़ी ही अचंभित थीं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत कैसे करें. फिर मुख्यमंत्री के दहलीज पर कदम रखते ही महिलाओं ने पुष्प वर्षा और तिलक लगा कर उनका स्वागत किया. साथ ही सीएम शिवराज को राखी भेंट की. इस मौके पर छोटी-छोटी बच्चियों को मुख्यमंत्री ने दुलार भी किया.
आदिवासी परिवार में पहुंचे राद्यौगढ़ के महाराज
चुनावी साल में अकेले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही निर्धन परिवारों के बीच नहीं पहुंच रहे, बल्कि इसी कड़ी में राद्यौगढ़ के महाराज और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी पहुंचे रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र सिलवानी के आदिवासी बाहुल्य ग्राम करतोली पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण जनों के साथ संवाद किया. स्थानीय जनों ने पूर्व सीएम को क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सरकार पर आदिवासियों को शासकीय योजनाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया.
दिग्विजय सिंह ने पत्तों पर किया भोजन
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वन ग्राम करतोली के निवासी हल्के वीर आदिवासी के घर में भोजन किया. हल्के वीर आदिवासी के परिजनों ने परम्परागत भोजन में पूर्व सीएम को मक्के की रोटी, कढ़ी, महुए के गुलगुले और महुए की डुभरी परोसी. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल, रायसेन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल व कांग्रेस नेता राजेंद्र तोमर विशेष रूप से उपस्थित थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)