MP Election 2023: 'BJP के भ्रामक प्रचार के झांसे में न आएं'... एमपी चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह की जनता से अपील
MP Election 2023 News: दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी सभी मतदाता भाइयों और बहनों से प्रार्थना है कि वे कांग्रेस नेताओं में फूट के बीजेपी के भ्रामक प्रचार के झांसे में न आएं. कांग्रेस एकजुट है.
MP Assembly Elections 2023: एमपी चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) में चल रही फूट की खबरों के बीच दिग्विजय सिंह की इस पर प्रतिक्रिया समने आई है. दिग्विजय सिंह ( Digvijaya Singh) ने कहा कि मेरी सभी मतदाता भाइयों और बहनों से प्रार्थना है कि वे कांग्रेस नेताओं में फूट के बीजेपी के भ्रामक प्रचार के झांसे में न आएं. कांग्रेस एकजुट है. हम लोग सब मिलकर काम करेंगे और बीजेपी को हराएंगे "जन बल" जीतेगा, "धन बल" हारेगा. मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
दिग्विजय सिंह ने कहा "मैं 30 (अक्टूबर) तारीख को दतिया जा रहा हूं. दतिया में नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ जनता में रोष है. मैंं वहां जाऊंगा और जब कांग्रेस पार्टी के उमीदवार नामांकन दाखिल करेंगे तो मैं उनके साथ साथ रहूंगा. जनता जो बदलाव चाहती है, उसी बदलाव के लिए हम जनता से अपील करते हैंं कि साथियों इन भ्रामक प्रचारों से दूर रहें. बीजेपी झूठी खबरें फैलाने और छपवाने में अपने धन बल का उपयोग कर रही है. यही इनकी रणनीति रही है."
मेरी सभी मतदाता भाइयों एवं बहनों से प्रार्थना है कि वे कांग्रेस नेताओं में फूट के भाजपा के भ्रामक प्रचार के झांसे में न आएं। कांग्रेस एक जुट है। हम लोग सब मिलकर काम करेंगे और भाजपा को हराएंगे "जन बल" जीतेगा, "धन बल" हारेगा। कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। pic.twitter.com/J5mtH7Wwxt
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 29, 2023
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा
दिग्विजय सिंह ने कहा कि यहां प्रदेश में या तो सरकार कांग्रेस की बनेगी या बीजेपी की बनेगी. यहां ये छोटे-छोटे दलों की कोई सरकार नहीं बनने वाली. जनता बदलाव चाहती है और ये तभी होगा, जब आप लोग 20 साल के इस कुशासन को दूर करते हुए प्रदेश में कांग्रेस का शासन लाएं. कांग्रेस के शासन और कमलनाथ के नेतृत्व में हम मिलकर काम करेंगे. बता दें मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.