MP Election 2023: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में पांच घंटे हुआ मंथन, मीटिंग के बाद क्या बोले प्रदेशाध्यक्ष?
MP Elections 2023: मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि बैठक में बीते कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जबकि आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई है.
![MP Election 2023: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में पांच घंटे हुआ मंथन, मीटिंग के बाद क्या बोले प्रदेशाध्यक्ष? MP Assembly Elections 2023 discussion in BJP core committee meeting VD Sharma Shivraj Singh Chouhan Bhopal ann MP Election 2023: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में पांच घंटे हुआ मंथन, मीटिंग के बाद क्या बोले प्रदेशाध्यक्ष?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/699bb38342244ee2972042105d92abe81688553191068304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Elections 2023: चुनावी साल में एक्शन मोड में चल रही भारतीय जनता पार्टी की मंगलवार को शाम से शुरू हुई बैठक देर रात तक जारी रही. पांच घंटे तक बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने बीते कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित दो केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे.
बता दें प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया मौजूद रहे. बैठक को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कोर कमेटी की बैठक स्वाभाविक रूप से होती है. मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि बैठक में बीते कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जबकि आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई है.
'अपराधी की कोई पार्टी नहीं होती'
बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा की. सीधी जिले की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं. आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बनेगी. अपराधी की न तो कोई जाति होती है, ना कोई धर्म और ना ही कोई पार्टी होती है. अपराधी केवल अपराधी होता है.
'कामों की हुई समीक्षा'
मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर निर्देश दिए हैं. बीजेपी का कार्यकर्ता होने के आरोप पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो गलत किया है तो कार्रवाई होगी. इस बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा विधानसभा चुनाव की दृष्टि से तैयारियों पर बैठक संपन्न हुई है. बैठक में अलग-अलग समूहों को जो काम दिए गए थे. उनकी समीक्षा की गई है.
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, "हम सब लोगों ने चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा की है. आने वाला चुनाव विकास व गरीब कल्याण इन बिंदुओ पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस सरकार के समय, मिस्टर बंटाधार के समय मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था जिसे भारतीय जनता पार्टी ने विकसित बनाया है अब भारतीय जनता पार्टी स्वर्णिम मध्यप्रदेश के संकल्प के साथ चुनाव लड़ेगी.हर विधानसभा में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन आयोजित होंगे युवा मोर्चा हर विधानसभा में देश भक्ति के भाव से तिरंगा यात्रा निकालेगा."
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)