MP News: केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का Rahul Gandhi पर विवादास्पद बयान, कांग्रेस ने बताया उन्हें 'कुंठित नेता', जानें मामला
MP Assembly Election 2023: जबलपुर में फग्गन सिंह कुलस्ते ने वार करते हुए कहा, 'राहुल गांधी झांकीबाज नेता हैं. वे खुद परेशान हैं. जब कोई परेशान होता है, तो भूत-प्रेत जैसी हवा में बातें करते हैं.'
![MP News: केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का Rahul Gandhi पर विवादास्पद बयान, कांग्रेस ने बताया उन्हें 'कुंठित नेता', जानें मामला MP Assembly Elections 2023 Faggan Singh Kulaste statement Against Rahul Gandhi Congress retaliates ANN MP News: केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का Rahul Gandhi पर विवादास्पद बयान, कांग्रेस ने बताया उन्हें 'कुंठित नेता', जानें मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/06bbd672e8fcc94a603d03cac0a4aab61685690066855584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Faggan Singh Kulaste on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी झांकी बाज में नेता हैं और वह हवा में बातें करते हैं.' उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भूत-प्रेत से की है. कुलस्ते जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
यहां बता दें कि बीजेपी के आदिवासी नेता और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विवादास्पद टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी झांकीबाज नेता हैं. इसलिए उनके बारे में मुझे कुछ कहना नहीं है, लेकिन वो खुद परेशान हैं और जब आदमी परेशान होता है तो भूत-प्रेत जैसा परेशान करता है. कुछ भी बोलना और हवा में बात करना उनका एक स्वभाव मैंने देखा है.'
'राहुल गांधी के खानदान ने देश को चलाया है' -कुलस्ते
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'देखिए एक राजनीतिक नेता, ऐसे परिवार जिनके खानदान ने इस पूरे देश को चलाया है. आज उनके इतिहास के बारे में देखो, इस देश की जनता के साथ कैसा व्यवहार किया है.'
'कुलस्ते कुंठित नेता हैं'- MLA संजय यादव
वहीं, दूसरी तरफ फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान पर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि फग्गन कुलस्ते एक फ्रस्ट्रेटेड नेता हैं. उनकी सोच पर तरस आ रहा है. वे न तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन पाए और न ही मुख्यमंत्री. इसलिए कुंठा में राहुल गांधी पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. संजय यादव ने कहा कि राहुल गांधी एक पढ़े-लिखे नेता हैं और उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा करके पूरे देश के लोगों के दिलो में जगह बनाई है. बीजेपी को राहुल गांधी की लोकप्रियता पच नहीं रही है.
यह भी पढ़ें: Mahakal Lok: नेपाल पीएम पुष्प कमल दहल के आगमन से पहले सजा उज्जैन, सुरक्षा में लगाए गए 1000 जवान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)