MP Election 2023 News: भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेजी से चल रहा है. बीजेपी सरकार में मंत्री रही मनावर की पूर्व विधायक रंजना बघेल ने कैलाश विजयवर्गीय पर टिकट कटवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि जनता उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश दे चुकी है.


विधानसभा चुनाव 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने प्रत्याशियों के माध्यम से अपने पत्ते खोल दिए हैं. अब आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि अभी बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर जितना गंभीर आरोप नहीं लगा रही हैं, उतने गंभीर आरोप उन्हीं की पार्टी के नेता टिकट नहीं मिलने पर लगा रहे हैं. पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति की महिला के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और संगठन ने अच्छा नहीं किया है. उनका टिकट कैलाश विजयवर्गीय ने कटवाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टिकट कटवाने की जानकारी उनको पहले ही मिल गई थी, लेकिन उन्हें संगठन पर पूरा भरोसा था.


30 साल से पार्टी के लिए लड़ रही हूं


बीजेपी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रही रंजना बघेल ने कहा कि वह 3 साल से पार्टी के लिए संघर्ष कर रही हैं. उन्होंने 16-17 घंटे तक मेहनत की थी, इसके बावजूद भी उनका टिकट काट दिया गया. रंजना बघेल ने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि लोग उन्हें चुनाव लड़ने की सलाह दे रहे हैं. अब कार्यकर्ता और नेताओं के बीच बैठकर ही वो आगे का फैसला लेंगी. 


पसोपेश में कांग्रेस और बीजेपी 


धार जिले की बदनावर सीट से टिंकू बना ने चुनाव लड़ने का निर्णय कर लिया है. कांग्रेस द्वारा यहां से भंवर सिंह शेखावत को मैदान में उतारा गया है. इसी प्रकार धार से कांग्रेस के बागी कुलदीप सिंह बुंदेला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसी तरह भारतीय जनता पार्टी भी रंजना बघेल के बगावती तेवर से पसोपेश में है. यदि भाजपा और कांग्रेस के बागी चुनावी मैदान में उतरते हैं तो मुकाबला त्रिकोणी भी हो सकता है.


MP Election 2023: 'बेचारे शिवराज... ' अपने विरोधी पर क्यों तरस खा गए कमलनाथ? जानें- क्यों कह दी ऐसी बात