MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख निकल गई है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 21 से 30 अक्टूबर तक 4 हजार से अधिक उमीदवारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए नामांकन फॉर्म जमा किए हैं. अंतिम दिन 2 हजार 489 उमीदवारों द्वारा नामांकन फॉर्म जमा किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर निर्धारित थी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 30 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 489 उमीदवारों द्वारा 2 हजार 811 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं. 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3 हजार 832 उमीदवारों द्वारा 4 हजार 359 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं. 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर जमा हुए 4 हजार 359 उमीदवारों के नामांकन फॉर्म जमा होने पर आज यानी 31 अक्टूबर को समीक्षा की जाएगी. जबकि दो नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है.
मान-मनोव्वल का दौर जारी
पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. तीन दिसंबर को मतगणना होगी. इधर नाम निर्देश जमा होने के बाद नाम वापस के लिए अब केवल तीन दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में दोनों दलों से बागी होकर नामांकन जमा करने की वजह से दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस का गणित गड़बड़ाएगा, जिसे लेकर अब दोनों ही दलों के बड़े नेताओं द्वारा बागियों को मनाने का प्रयास शुरू हो गया है. बड़ी सीटों पर बिगड़ते समीकरण को देखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वयं बागियों को मनाने की जिम्मेदारी ले रखी है. वहीं कांग्रेस में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला फोन कर बागियों को मनाने के प्रयास में जुट गए हैं. बता दें मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है और नतीजों का एलान तीन दिसंबर को किया जाएगा.
MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी और देवास की राजमाता पर 50 लाख का कर्ज, जानिए कितनी है संपत्ति