MP Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी अपनी चल अचल संपत्ति के ब्यौरे के साथ नामांकन भर रहे हैं. उज्जैन जिले की घटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे विधायक रामलाल मालवीय की संपत्ति साल 2018 की तुलना में आज दोगुनी हो गई है. विधायक रामलाल मालवीय ने जब साल 2018 में शपथ पत्र के साथ अपना नामांकन दाखिल किया था.



उस समय उनकी चल अचल संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 44 लाख रुपए के आसपास थी, जो कि वर्तमान में 3 करोड़ 79 लाख रुपए की आंकी जा रही है. विधायक रामलाल मालवीय के पास साल 2018 में एक भी कार नहीं थी. वर्तमान में उनके पास दो कार है जिसकी जानकारी उन्होंने शपथ पत्र में दी है.


रामलाल मालवीय पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन है
इसके अलावा विधायक रामलाल मालवीय और उनकी पत्नी के पास सोने चांदी के जेवर भी ,है जिसकी कीमत लाखों में है. विधायक रामलाल मालवीय पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन है, यह साल 2018 में 32 लाख रुपए के आसपास था. विधायक रामलाल मालवीय की आई में भी बढ़ोतरी हुई है. उनकी इनकम में दोगुना की बढ़ोतरी 5 साल में हो चुकी है.


विधायक ने बताया कमाई का स्रोत
विधायक रामलाल मालवीय ने चर्चा के दौरान बताया कि उनके व उनके परिवार के सदस्यों का भरण पोषण खेती से होता है. इसके अलावा उनके वेयरहाउस भी है, जिसका किराया आता है. वेयरहाउस के किराया और खेती के अलावा उनके पास और कोई व्यवसाय नहीं है. विधायक रामलाल मालवीय ने यह भी कहा कि उनके ऊपर एक करोड़ से ज्यादा का लोन है. विधायक ने अपनी आय बढ़ाने को लेकर यह भी कहा कि बीजेपी के मंत्री और विधायकों की तुलना में उनकी आमदनी बहुत कम है, समय के साथ जो संपत्ति की कीमत बड़ी है इसलिए उनकी चल अचल संपत्ति की कीमत दो गुना हो गई है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस ने बदले 7 सीटों पर उम्मीदवार, शिवराज बोले- कपड़ा फाड़ पार्टी की हालत हो रही खराब