Samandar Patel Join Congress: राऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक 100 करोड़ की संपत्ति के आसामी समंदर पटेल ने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. समंदर पटेल सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ राजधानी भोपाल पहुंचे और कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.
कांग्रेस में वापसी पर समंदर पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है. टिकट से लेकर संगठन के पदों की लग रही बीजेपी में बोली लगाई जा रही है. मेरे कार्यकर्ताओं पर का अपमान कर उन पर दर्जनों झूठे केस लगा दिए गए. सिंधिया समर्थक समंदर पटेल ने कहा कि कमलनाथ की सरकार की नियत से प्रेरित होकर ही घर वापसी की है. 20 साल में प्रदेश अन्याय और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पर पहुंचा. जिसको भी पार्टी चाहेगी जावद से उसे जीतने में योगदान देंगे.
सिलावट की भांति कट्टर समर्थक
बता दें कि मालवा निमाड़ क्षेत्र में मंत्री तुलसी सिलावट के बाद समंदर पटेल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास माने जाते हैं. समंदर पटेल ने मीडिया को संबोधित कर कहा कि वे बीजेपी की रीति नीति से दुखी होकर कांग्रेस में शामिल हुए.
चार बार रह चुके सरपंच
राऊ विधानसभा क्षेत्र के लिम्बोदी हिस्सा जब इंदौर ग्रामीण में आता था, तब समंदर पटेल इस ग्राम पंचायत से 4 बार सरपंच बन चुके हैं. 1994 से 2015 तक लगातार वे सरपंच रहे हैं. 2018 के उनके प्रोफाइल के अनुसार उनके पास खेती व अन्य प्रॉपर्टी मिलाकर 90 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
नीमच से चाहते थे टिकट
बताया जा रहा है कि समंदर पटेल की ससुराल नीमच जिले के जावद में है, वे वहां लगातार सक्रिय है और टिकट चाहते हैं. जबकि बीजेपी उन्हें वहां से टिकट देने को राजी नहीं हो रही थी. जावद में वर्तमान में लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा बीजेपी से विधायक है. 2018 में समंदर पटेल ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और 35 हजार वोट लेकर गए थे, जिससे यहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.
जावद विधायक पर दुर्व्यवहार का आरोप
समंदर पटेल लगातार जावद विधानसभा से विधायक ओमप्रकाश सखलेचा और उनके समर्थकों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते आ रहे हैं. पटेल का आरोप था कि विधायक सखलेचा के समर्थक लगातार उनका अपमान कर रहे हैं. मेरे समर्थकों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं, इसी सभी बातों से दुखी होकर बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं.