MP Election 2023: ब्राम्हण बाहुल्य वाली इंदौर की विधानसभा क्रमांक एक में बीजेपी लगातार तीन बार विजयी रही, लेकिन पिछली बार बीजेपी उम्मीदवार को मात देकर कांग्रेस के संजय शुक्ला ने बाजी मार ली. विधायक के इस क्लीन स्वीप ने सबको चौंका दिया. एक ओर जहां संजय शुक्ला स्वयं ब्राम्हण वर्ग से आते हैं. वहीं उन्होनें यादव व अन्य समाजजनों को भी बखूबी साधने का काम किया. संजय शुक्ला कमलनाथ के बेहद करीबी कहे जाते हैं. इसलिए अब सवाल ये है कि क्या तीन बार की लगातार विजयी रही बीजेपी इस विधानसभा में कमबैक कर पाएगी?
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और औद्योगिक नगरी इंदौर में शहरी और ग्रामीण सीटों को मिलकर कुल 9 विधानसभा सीट है. आज हम बात कर रहे है, इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की. जहां से कांग्रेस के विधायक है. कांग्रेस के संजय शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सबसे करीबी माने जाते है. इस बार भी कांग्रेस लगभग संजय शुक्ला पर ही दांव लगाएगी.
साल 2003 से 2013 तक बीजेपी के पक्ष रही
इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के पिछले चुनावों की बात करे तो यह सीट बीजेपी के पास सबसे ज्यादा रही है. यह सीट साल 2003 से 2013 तक बीजेपी के पक्ष रही. साल 1998 में इस सीट पर कांग्रेस के रामलाल यादव विधायक रहे, लेकिन साल 2018 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया. आगामी चुनाव में इस सीट को वापस लेने के लिए बीजेपी उम्मीदवार की तलाश में है.
ब्राह्मण समुदाय का लम्बे समय से दबदबा है
इंदौर विधानसभा सीट ऐसी विधानसभा है जिसमे नए इंदौर के साथ ही पुराने इंदौर की झलक भी दिखती है. यहां मरीमाता मंदिर, बड़ा गणपति, जैन तीर्थ गोम्मटगिरी जैसी जगह इंदौर 1 की धार्मिक जगहों में शुमार हैं. इस विधानसभा में ब्राह्मण समुदाय का लम्बे समय से दबदबा है. इंदौर में ब्राह्मण समुदाय के करीब 2 लाख मतदाता है जो इंदौर एक में भी प्रभाव रखते हैं. इसके बाद जैन समुदाय के 90 हजार मतदाता है.
सिंधी समुदाय के 2 लाख मतदाता इंदौर में हैं
जैन समाज के अलावा सिंधी समुदाय के 2 लाख मतदाता जो इंदोर भर में हैं वे भी यहां प्रभाव रखते हैं. 2008 चुनाव की बात करें तो बीजेपी से सुदर्शन गुप्ता को जनता ने 61047 वोट देकर विधानसभा भेजा था. वहीं, कांग्रेस से संजय शुक्ला को 52864 वोट के साथ हार का मुंह देखना पड़ा था. बहरहाल ये देखने वाली बात होगी कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को दोबारा मौका देती है या फिर बीजेपी पर भरोसा जताती है.
ये भी पढ़ें: MP News: कर्नाटक की तर्ज पर अब इंदौर में भी खुलेगा ट्रांसजेंडर क्लीनिक, कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दिए निर्देश